कहां है इस धरती की सबसे महंगी जमीन? कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
धरती पर आज हर जगह जमीन की कीमत बढ़ रही है. निवेशक भी जमीन में निवेश करना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धरती पर सबसे महंगी जमीन कहां पर है और उसकी कीमत कितनी है.

दुनियाभर में हर जगह जमीन की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. शहर से लेकर गांव तक हर जगह जमीन की कीमत आसमान छू रही है. यही कारण है कि निवेश करने वाले लोग सबसे अधिक जमीनों में निवेश करना पसंद करते हैं. लेकिन आज हम आपको धरती की सबसे महंगी जमीन के बारे में बताने वाले हैं, जिस जमीन की कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे.
जमीन में निवेश करना फायदा
आज के वक्त आप देखते होंगे कि जिनके पास भी अलग से पैसा होता है, वो सबसे पहले जमीन में निवेश करना पसंद करते हैं. क्योंकि जमीन में निवेश करना हमेशा से फायदेमंद होता है. जमीन की कीमत आज के वक्त हर जगह लगातार बढ़ रही है. देश-विदेश कहीं पर भी जमीन लेने पर उसकी कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है.
ये है दुनिया की सबसे महंगी जमीन
दुनिया की सबसे महंगी जमीन की कहानी गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनों बेटों साबिहजादे और जोरावर और फतेह सिंह से जुड़ी हुई है. धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक जब बाबा फेतह सिंह और जोरावर सिंह ने इस्लाम कबूल करने से मना किया था, तो मुगलों ने इन्हें दीवार में चिनवा दिया था. वहीं इसके बाद मुगलों ने जब उनके अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं दी थी, तो राजा टोडरमल ने मुगलों से 4 गज जमीन ली थी. उस वक्त राजा टोडरमल ने मुगलों को 4 गल जमीन के लिए 78,000 सोने के सिक्के दिए थे. इस जमीन पर उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के दोनों साहिबजादों और माता गुजरी का अंतिम संस्कार किया था. आज इन सोने के सिक्कों की कीमत 4 अरब रुपये आंकी जाती है, यानी 4 गज जमीन की कीमत 4 अरब रुपये हुआ है.
इस देश में बिकी सबसे महंगी जमीन
आज के वक्त हर इंसान चाहता है कि उसका अपना घर और जमीन हो, लेकिन जमीनों की लगातार बढ़ती कीमत के कारण ये सपना हर किसी का नहीं पूरा हो पाता है. सिर्फ भारत ही नहीं दुनियाभर में जमीनों की कीमत आसमान छू रही है, यही कारण एक आम इंसान के लिए जमीन खरीदना मुश्किल होते जा रहा है. बता दें कि कुछ मीडिया रिपोट्स के मुताबिक सबसे महंगी जमीन हॉन्गकॉन्ग में है. दरअसल बीते 2021 फरवरी में यहां एक 1.25 एकड़ का प्लॉट बिका था और उसकी कीमत थी 935 मिलियन डॉलर थी. दावा किया जा रहा था कि ये दुनिया का सबसे मंहगा प्लाट है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

