दो जगहों को आपस में जोड़ने के लिए ब्रिज बनाया जाता है, जिससे बहुत लंबी दूरी को कम समय में तय किया जा सके. हालांकि दुनिया अब इतनी तरक्की कर चुकी है कि अब ब्रिज कई तरह के डिजाइन में बनाए जा रहे हैं, जिनमें समुद्र पर तैरने वाले ब्रिज भी शामिल हैं. ये ब्रिज समुद्र के ऊपर ही तैरते रहते हैं, लेकिन इनसे आसानी से निकला जा सकता है. वहीं, जब बात दुनिया के सबसे बड़े तैरते हुए पुल की आती है तो क्या कभी आपने सोचा है कि वह कौन-सा होगा? यदि नहीं तो चलिए जानते हैं.


दुनिया का सबसे बड़ा क्रंकीट से बना तैरता पुल


जब दुनिया के सबसे बड़े तैरते पुल की बात होती है तो सबसे पहले अमेरिका में वॉशिगंटन के सिएटल में स्थित ब्रिज का जिक्र किया जाता है. इस ब्रिज को बिना किसी पिलर की मदद लिए कंक्रीट से बनाया गया. इसका निर्माण साल 2016 में किया गया, जिस पर बड़े-बड़े वाहन आसानी से निकल जाते हैं. 


क्यों बनाया गया यह ब्रिज?


अब आप सोच रहे होंगे कि इसकी जरूरत क्या था तो बात दें कि इस फ्लोटिंग ब्रिज को बड़ी दूरी कम करने के लिए बनाया गया, लेकिन ब्रिज को बिना किसी पिलर के फ्लोटिंग बनाने का कारण यहां की मिट्टी है. दरअसल यहां मिट्टी बेहद नरम है, जो पिलर का वजन सहन नहीं कर पाती. इसके बाद भी पिलर बनाया जाता तो उसमें खर्च भी बहुत ज्यादा आता. हालांकि, इस ब्रिज को बनाने में सरकार ने 12000 करोड़ रुपये खर्च किए थे. वहीं, ब्रिज की लंबाई की बात करें तो यह 7710 फीट लंबा है. इस ब्रिज ने यहीं पर बने एक पुराने ब्रिज की जगह ली है, जो 1963 में तैयार हुआ था.


किसके दिमाग की उपज थी फ्लोटिंग ब्रिज?


वॉशिंगटन झील पर बना सबसे लंबा तैरता हुआ पुल होमर एम. हेडली के दिमाग की उपज था, जो 20वीं सदी की शुरुआत में सिएटल में इंजीनियर थे. ऐसा कहा जाता है कि वॉशिंगटन झील पर कंक्रीट पैंटून फ्लोटिंग पुल की प्लानिंग प्रथम विश्व युद्ध के दौरान नावों को डिजाइन करने के उनके अनुभव से तैयार की गई थी. 


यह भी पढ़ें: वेश्यालय वाली जगह को रेड लाइट एरिया ही क्यों बोलते हैं? ब्लू या ब्लैक लाइट क्यों नहीं?