कहां है दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम, क्या हैं इसकी विशेषता
World's largest Museum: दुनिया में म्यूजियम की संख्या तो बहुत है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम कहां है? चलिए आज जान लेते हैं.
![कहां है दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम, क्या हैं इसकी विशेषता Where is the worlds largest museum what are its specialties कहां है दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम, क्या हैं इसकी विशेषता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/cbff2a7e0dd4d9c9992678a0fd0d60e31716008417730742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
International Museum Day: आप कई बार म्यूजियम घूमने चले जाते होंगे, ऐसे में कई बार तो आपको ये म्यूजियम बहुत बड़े लगते हैं जो अलग-अलग तरह के होते हैं. हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम कहां है. तो बता दें दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम फ्रांस के पेरिस में स्थित है, जिसका नाम मुसी डू लौवर है. ये म्यूजियम काफी पुराना है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये म्यूजियम इतना बड़ा है कि इसे एक दिन में देख पाना भी संभव नहीं है.
कहां है दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम?
ये म्यूजियम फ्रांस के पेरिस में बना हुआ है. जिसे पूर्व शाह महल में साल 1793 में खोला गया था. उस समय इस म्यूजियम में 537 ड्रॉइंग की एक एग्जिबिशन लगाई गई थी. ये म्यूजियम 60600 स्क्वायर फीट में बना हुआ है. खास बात ये है कि ये दुनिया का सबसे अमीर म्यूजियम होने के साथ ही सबसे ज्यादा देखा जाने वाला म्यूजियम भी है.
साल 2022 में इस म्यूजियम को देखने के लिए 90 लाख लोग पहुंचे थे. इस म्यूजियम में 8 क्यूरेटोरियल विभाग बने हुए हैं. जिनमें 3 लाख 80 हजार से ज्यादा पुरानी वस्तुएं प्रदर्शित की गई हैं, जिसमें ज्यादातर प्राचीन मूर्तियां, एंटिक आर्ट, ड्राइंग, पेंटिंग्स और पुरातात्विक खोज में मिली वस्तुएं शामिल हैं.
24 घंटे रहती है सुरक्षा
इसी म्यूजियम में दुनिया की सबसे फेमस पेंटिंग मोनालिसा और वीनस डी मीलो की पेंटिंग रखी हुई है. ऐसे में इस म्यूजियम की सुरक्षा के लिए हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. जो आधुनिक हथियारों से लैस हैं.
भारत का सबसे बड़ा म्यूजियम
वहीं भारत के सबसे बड़े म्यूजियम की बात करें तो वो कोलकाता में स्थित है. देख की विरासत को समेटे कोलकाता में स्थिति ये म्यूजियम असल में खुद भी एक विरासत ही है जो 200 साल से वहीं टिका हुआ है. यहां 4000 साल पुराने कंकाल भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही यहां हड़प्पा सभ्यता की वस्तुएं भी रखी हुई हैं.
यह भी पढ़ें: International Museum Day: जानिए कब और कैसे हुई थी इसकी शुरूआत, क्या है इस साल का थीम?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)