Sleeping Lady Mountain: दुनिया में बहुत तरह की ऐसी चीजें ऐसी होती हैं. जो आपको हैरत में डाल देती हैं. इन चीजों को देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता है. लेकिन प्रकृति ने इन चीजों को इस तरह बनाया होता है. जो वाकई अद्भुत होता है.
दुनिया में ऐसे ही कई प्राकृतिक पहाड़ है. जिनकी खूबसूरती अपने आप में बेमिसाल है. जहां हर साल लाखों की संख्या में लोग घूमने आते हैं ऐसा ही एक पहाड़ है जिसे स्लीपिंग लेडी माउंटेन के नाम से भी जाना जाता है. इस पहाड़ को देखने से ऐसा लगता है मानो कोई लड़की सो रही हो. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
अमेरिका के अलास्का में मौजूद है यह पहाड़
अक्सर लोग जब स्लीपिंग लेडी माउंटेन के बारे में सुनते हैं तो उन्हें लगता है कि हकीकत में ऐसा कोई पहाड़ नहींं है. तो आपको बता दें हकीकत में स्लीपिंग ब्यूटी के नाम से मशहूर यह पहाड़ अमेरिका के अलास्का में मौजूद है. इस पहाड़ का असली नाम माउंड सुसिटना है. यह अमेरिका के अलासका में बसे एंकरेज शहर में है. इस पहाड़ को देखने से ऐसा लगता है. जैसे कोई लड़की वहां लेटी हो. लोग वाकई में कुदरत की इस करामात को देखकर हैरान रह जाते हैं.
दुनिया और भी स्लीपिंग लेडी माउंनटेन हैं
यह बात तो सच है कि हकीकत में स्लीपिंग लेडी माउंटेन के नाम से पहाड़ जरूर है. और यह एक पहाड़ नहीं है बल्कि दुनिया में तमाम ऐसे पहाड़ हैं जिन्हें स्लीपिंग लेडी माउंटेन के नाम से जाना जाता है. भारत के उत्तराखंड में भी एक पहाड़ है. जिसे स्लीपिंग लेडी माउंनटेन के नाम से जाना जाता है. तो भारत के पडोसी देशों चीन और पाकिस्तान में भी इस नाम के पहाड़ मौजूद हैं.
लेकिन स्लीपिंग लेडी माउंटेन की तस्वीर है फेक
खैर यह तो हुई स्लीपिंग लेडी माउंटेन की बात लेकिन इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. जिसमें पहाड़ पर बर्फ की ऐसी आकृति बनी है. जिसमें एक लड़की लेटी हुई नजर आ रही है. दरअसल यह अमेरिका के अलास्का में मौजूद स्लीपिंग लेडी माउंटेन की तस्वीर नहीं है. बल्कि यह एक डिजिटल आर्ट है जिसे इटली के आर्टिस्ट जीन माइकल बिहोरेल ने बनाया है.
यह भी पढ़ें: हिटलर के आदेश पर बनाई गई वो बंदूक़ जिसे चलाने के लिए साथ चलते थे 500 लोग, गोली का वजन जान उड़ जाएंगे होश