पैंट में कहां पर रखना चाहिए पर्स, पीछे जेब में ज्यादा मोटा पर्स इन बीमारियों को देता है दावत
अक्सर पुरुषों की आदत पर्स में पैसा, डेबिट,क्रेडिट कार्ड और पहचान पत्र रखने की होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीछे वाले जेब में पर्स रखने से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.
![पैंट में कहां पर रखना चाहिए पर्स, पीछे जेब में ज्यादा मोटा पर्स इन बीमारियों को देता है दावत Where should one keep the purse in the pant, in the back pocket Too thick a purse gives rise to these diseases पैंट में कहां पर रखना चाहिए पर्स, पीछे जेब में ज्यादा मोटा पर्स इन बीमारियों को देता है दावत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/ffae6cff9291025eeae372e1038733961717942088595906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पुरुषों को पैसा रखन के लिए पर्स की आदत होती है. अक्सर पुरूषों को देखा जाता है कि पर्स को पिछली जेब में रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछली जेब में पर्स रखना कितना नुकसानदायक है. आज हम आपको बताएंगे कि पर्स की लंबाई और मोटाई कितनी होनी चाहिए और पिछले जेब में पर्स क्यों नहीं रखना चाहिए.
पर्स
पुरुष पैसे,एटीएम, केड्रिट कार्ड आदि के लिए पर्स का इस्तेमाल करते हैं. अक्सर देखा जाता है कि ज्यादातर पुरुष अपनी जींस या पैंट की पीछे वाली पॉकेट में ही अपना पर्स रखते हैं. कभी-कभी ये पर्स काफी भारी-भरकम हो जाता है. जिससे बैठने में काफी दिक्कत दिक्कत होती है. लेकिन उसके बावजूद लोग इसे पिछली जेब में ही रखे रखना पसंद करते हैं.
एक्सपर्ट के मुताबिक पर्स पिछली जेब में रखना बहुत नुकसानदायक होता है. इससे ना सिर्फ चोरी की डर रहता है, बल्कि पीछे वाली पॉकेट में पर्स रखना बेहद खतरनाक होता है. एक्सपर्ट के मुताबिक पिछली जेब में पर्स रखने की ये आदत शरीर के कई हिस्सों को नुकसान पहुंचा रही है.
क्या होता है नुकसान
बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर किसी को भी अपनी पिछली पॉकेट में पर्स रखने आदत है, तो वो नुकसानदायक है. इसलिए उसे इस आदत को तुरंत सुधार लेना चाहिए. क्योंकि ये आदत आपकी बैठने की मुद्रा और पीठ के लिए बेहद खतरनाक होता है. डॉक्टर्स के मुताबिक पर्स के पीछे की जेब में रखा होना बैठने पर एक असंतुलन पैदा करता है, जो हिप्स और पेलविस के लिए नुकसानदायक होता है. पेलविस एक बेसिन की शेप का स्ट्रक्चर रहता है, जो शरीर में स्पाइनल कॉलम और पेट के अंगों को सपोर्ट देता है.
इसके अलावा पिछली जेब में पर्स रखने की आदत कई और दिक्कतों को जन्म देती है. इससे अस्थायी दर्द, डिजनरेशन और साइटिका जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं. वहीं लंबे समय तक ऐसा करने से ये जोड़ों के दर्द का भी कारण बन सकता है. इसलिए एक्सपर्ट पीछे जेब में पर्स रखने के लिए मना करते हैं.
छोटा पर्स भी नुकसानदायक
अब सवाल ये है कि अगर किसी को पीछे जेब में पर्स रखने की आदत है और वो छोटा पर्स रखेगा, तो उससे क्या होगा. बता दें कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ मोटे या बड़े पर्स ही ये नुकसान पहुंचता है. छोटा पर्स भी साइटिका के दर्द का कारण बन सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति की जेब में पर्स हो और उस पर बैठकर वो 30 मिनट तक गाड़ी चलाता है, तो उसे पीठ दर्द या साइटिक दर्द की शिकायत होने की संभावना होती है. ऐसे में आप अपना हमेशा पर्स आगे की जेब में या बैग में ही रखें. इससे स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है.
ये भी पढ़ें: India vs Pakistan: आज अमेरिका में है भारत पाकिस्तान का मैच... जानिए वहां दोनों में से किस देश के लोग ज्यादा रहते हैं?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)