आपके घरों में रहने वाला कौनसा जानवर है इंसानों का सबसे बड़ा कातिल? जानकर विश्वास करना हो जाएगा मुश्किल
क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर वो कौनसा जानवर है जो इंसानों की सबसे ज्यादा जान लेता है. दरअसल ये कोई सांप, बिच्छु या मगरमच्छ नहीं बल्कि एक ऐसा छोटा सा जीव है जो बड़ी संख्या में पाया जाता है.
![आपके घरों में रहने वाला कौनसा जानवर है इंसानों का सबसे बड़ा कातिल? जानकर विश्वास करना हो जाएगा मुश्किल Which animal living in your homes is the biggest killer of humans It will be difficult to know and believe आपके घरों में रहने वाला कौनसा जानवर है इंसानों का सबसे बड़ा कातिल? जानकर विश्वास करना हो जाएगा मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/27/8d5bb942b20b0b2c03dd1a3255d92d0f1706349255861742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जानवर कई बार बहुुत प्यारे होते हैं तो कई बार वो हमारी जान के लिए खतरा तक बन जाते हैं. एक साल में लाखों लोग अलग-अलग जानवर के काटने से हो जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कौनसा जानवर है जो दुनियाभर में लाखों लोगों की मौत का कारण बन जाता है. साथ ही ये एक ऐसा जानवर भी है जो हर उस जगह पाए जाते हैं जहां इंसान होते हैं.
किस जानवर के काटने से होती है कितनी मौत?
वर्ल्ड एटलस नेे जानवरों की वजह से होने वाली इंसानों की मौत की एक रिपोर्ट जारी की. जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ. इस रिपोर्ट केे अनुसार एक साल में शार्क जैसा बड़ा जीव 10, भेड़िया जैसा खूंखार जानवर 10, शेर 100, हाथी 100, हिप्पोपैटामस 500, मगरमच्छ 1000, फीताकृमि यानी टॉपवार्म से 2000, पेेट के कीड़े 2,500, घोंघा 10,000 असैसिन बग 10,000 लोगों की जान ले लेते हैं.
कौनसा जानवर लेता है सबसे ज्यादा जान?
सबसे ज्यादा जान लेने वाले जानवरों में अफ्रीकी मक्खी भी है जो हर साल 10 हजार लोगों की मौत का कारण बनती है. वहीं कुत्ता 25 हजार, सांप 50 हजार लोगों की जान लेता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हर घर में खिड़कियों और दरवाजों से घुंसने वाले मच्छर एक साल में 7 लाख 25 हजार लोगों की मौत का कारण बनते हैं. इनसे होने वाली बीमारियों से सबसे ज्यादा लोगों की मौत होती है. दरअसल बड़े जानवरों के काटने से व्यक्ति की उसी वक्त मृत्यु हो जाती है या इलाज हो जाता है. लेकिन आपके आसपास मौजूद छोटे-छोटे जानवर आपको कब नुकसान पहुंचा जाते हैं ये आपको महसूस भी नहीं होता और वो बीमारियां पैदा करते हैं. कई बार यही जानवर आपकी मौत का कारण भी बन जाते हैं. जिसके बारे में शायद कभी आप विचार भी नहीं करते.
यह भी पढ़ें: क्या होता है होलोकॉस्ट मेमोरियल डे और इसका हिटलर सेे क्या है संबंध?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)