लोग जानवरों को घर में रखना पसंद करते हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपने घर में कुत्ते-बिल्ली या तोता पालना पसंद करते हैं. साथ ही जोड़ी में भी पालना पसंद करते हैं. मानो ऐसा लगता है कि जानवर रखना अब एक फैशन सा हो गया है. आइए आज हम जानते हैं कि किन जानवरों को कानूनी तौर पर पालतू जानवर बनाया जा सकता है. वही कई लोग घर में अकेले रहते हैं इसलिए सुरक्षा करने या बात करने के लिए जानवर को घर में रखना पसंद करते हैं.कई लोग अपना पशु प्रेम पूरा करने के लिए कई पालतू जानवर रखते हैं. बता दें जानवरों के संरक्षण के बना कानून केवल कुछ ही जानवरों को पालतू बनाने की इजाजत देता है. आइए जानते हैं वे कौन से जानवर हैं जिन्हें घर में पाला जा सकता है.
कुत्ता
कुत्ता को पाला जा सकता ये तो आप जानते ही हैं,लेकिन भारत में बहुत से नस्ल के कुत्ते मिलते हैं, लेकिन उन्हें पालने की इजाजत नहीं है. कानूनी तौर पर जिन जानवरों को पालने की अनुमति नहीं है, उसकी सूची में जंगली कुत्ते भी शामिल है. आप अपने घर में जंगली कुत्ते बिल्कुल भी नहीं रख सकते ऐसे करने पर आपको जेल हो सकती है.
बिल्ली
कुत्तों के जैसे लोग अपने घर में बिल्ली पालना भी बहुत पसंद करते हैं. अक्सर आपने पेट की दुकान में देखा होगा कि वे लोग पशुपालक या विक्रेता को बाकायदा लाइसेंस लेकर अपनी दूकान पर कुत्तों, बिल्ली, मच्छी, पक्षी का बिजनेस करते हैं.
कबूतर, खरगोश, मुर्गे
लोग घर में जानवरों में कबूतर, खरगोश, मुर्गे को भी पालते हैं. लेकिन इस बारे में काफी लोग नहीं जानते हैं कि इन जानवरों को भी पालने के लिए नगर निगम में पंजीयन की औपचारिकताएं पूरी करनी होती है.
तोते, बतख, बंदर गैरकानूनी
कुछ लोग जानवर पालते हैं, लेकिन उसकी जानकारी नहीं होती है. बता दें कुछ जानवरों को पालने की कानूनी इजाजत नहीं है. इनमें तोते, बतख, बंदर, ऊंट, सांप, कछुए और मगरमच्छ तक शामिल हैं.
भेड़ और बकरी
भारत में गाय भैंस के अलावा भेड़ और बकरी भी पाली जा सकती है. इन्हें पालतू जानवर के तौर पर नहीं पाला जाता है. लकिन हां इन्हें घर में पाला जा सकता है और इसकी इजाजत भी है. लेकिन व्यवसाय के लिए कानूनी औपचारिकताएं करनी होती हैं.