Whose blood do mosquitoes like the most: सर्दियों का मौसम गुजर चुका है. और अब गर्मियां पड़ना शुरू हो चुकी हैं. अप्रैल, मई, जून और जुलाई इन महीनों में गर्मी अपना प्रकोप दिखाती है. और गर्मी इंसानों को परेशान नहीं करती मच्छर भी इस दौरान खूब तहलका मचाते हैं.
इंसानों को मच्छरों से बचने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाने पड़ते हैं. लेकिन फिर भी मच्छर इंसान की सुरक्षा में सेंध लगाने में कामयाब हो जाते हैं. और हमला बोल कर खून पी जाते हैं. लोगों के मन में सवाल आता है कि मच्छरों को किसका खून ज्यादा पसंद आता है. इसांनो का या जानवरों तो चलिए जानते है इस सवाल का जवाब.
इंसानों का खून होता है फेवरेट
मच्छर सामान्य तौर पर ऐसी जगह ज्यादा रहते हैं, जहां इंसानों की रिहाइश ज्यादा हो. इसलिए उनके हमले पहले नंबर पर इंसान होते हैं. अक्सर कुछ लोग कहते हुए देखे गए हैं कि उन्हें मच्छर ज्यादा काटते हैं. पता नहीं क्या बात है क्या उनकी दोस्ती है. क्या उनका खून ज्यादा मीठा है. अक्सर लोग खुद से या दूसरे लोगों से ऐसी बात है कहते हैं. तो बता दें यह शिकायत इंसान के खास ब्लड ग्रुप वाले लोगों को होती है.
इंसानों के सामान्य तौर पर चार ब्लड ग्रुप होते हैं. A, B, AB, और O. इन सब में मच्छरों को जो सबसे ज्यादा पसंद आने वाला ब्लड ग्रुप है. वह होता है O ब्लड ग्रुप. इस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को सामान्य से ज्यादा मच्छर निशाना बनाते हैं. क्योंकि इनके खून का मेटाबॉलिक रेट बाकी अन्य ब्लड ग्रुप के मुकाबले ज्यादा होता है.
जानवरों का कम खून भी पाते हैं
रिसर्च बताती है कि मच्छर जानवरों के बजाय इंसानों को खून ज्यादा पीते हैं. ऐसा नहीं है कि मच्छर भेदभाव करते हैं इंसान और जानवरों में बल्कि इंसान मच्छरों का आसान टारगेट होते हैं. कई जानवर ऐसे होते हैं जिनकी त्वचा काफी मोटी होती है.
जिसके चलते मच्छरों को हमला करने में बहुत मुश्किल होती है और वह डंक नहीं मार पाते. लेकिन इंसान की त्वचा जानवरों के मुकाबले हमला करने के लिए आसान होती है. इसलिए कह सकते हैं कि मच्छरों को जानवर से ज्यादा इंसानों का खून पसंद होता है.
यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष की सैर करने के लिए कितने रुपये करने होंगे खर्च, फिलहाल कैसे तय होता है किराया?