कांग्रेंस नेता राहुल गांधी या जयराम रमेश, आजकल हाथ में कौनसी किताब दिखाते हैं?
लोकसभा चुनाव के लिए 6 चरणों का मतदान खत्म हो चुका है.अब सिर्फ सातवें यानी आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना है.जानिए चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी कौन सी लाल रंग की किताब को लेकर प्रचार कर रहे हैं?
![कांग्रेंस नेता राहुल गांधी या जयराम रमेश, आजकल हाथ में कौनसी किताब दिखाते हैं? Which book does Congress leader Rahul Gandhi or Jairam Ramesh show in his hand during election campaign कांग्रेंस नेता राहुल गांधी या जयराम रमेश, आजकल हाथ में कौनसी किताब दिखाते हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/75eef4d5c4e90195ec0be0c9cd799f6f1716715749529906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश में लोकसभा चुनाव के वोटिंग जारी है. बीते शनिवार को देश में छठवें चरण का मतदान हो चुका है. छठवें चरण के चुनाव में 58 सीटों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. वहीं सातवें यानी आखिर चरण के लिए 1 जून को मतदान होना है. इस दौरान सभी दलों के नेता लगातार देश के अलग-अलग लोकसभा सीटों पर जाकर अपने पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. लेकिन क्या आपने सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और जयराम रमेश की एक तस्वीर देखी होगी, जिसमें वो एक किताब अपने हाथ में लेकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि इन नेताओं के हाथों में कौन सी किताब है.
हाथों में कौनसी किताब?
चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी और जयराम रमेश लगातार एक किताब का इस्तेमाल अपने प्रचार में कर रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि ये किताब कौन सी है ? बता दें कि राहुल गांधी और जयराम रमेश लाल रंग के जिस किताब का इस्तेमाल कर रहे हैं, ये किताब भारतीय संविधान की किताब है. दरअसल संविधान की किताब के जरिए राहुल गांधी विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और जयराम रमेश अधिकांश अपनी सभाओं में लाल रंग के कवर वाली इस किताब का इस्तेमाल कर रहे हैं. दरअसल राहुल गांधी जनता को ये किताब दिखाकर बताते हैं कि आपको जो भी अधिकार मिला है, वो इस किताब भारतीय संविधान के जरिए ही मिला है. इस दौरान राहुल गांधी संविधान की किताब दिखाते हुए भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हैं. राहुल गांधी इस किताब को बार-बार दिखाकर कहते हैं कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी आपको मिले अधिकारों को खत्म करना चाहते हैं. बता दें कि लाल कवर वाला ये संविधान एक पॉकेट एडीशन है, इसे ‘ईस्टर्न बुक कंपनी’ (ईबीसी) ने प्रकाशित किया है.
सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करके कहा जा रहा है कि वो लाल रंग की जो किताब लेकर प्रचार कर रहे हैं, वो किताब दरअसल चीन का संविधान है. हालांकि इसके पीछे की सच्चाई ये है कि राहुल गांधी जिस किताब को लेकर प्रचार कर रहे हैं, वो संविधान चीन का नहीं बल्कि भारतीय संविधान की किताब है. कांग्रेस के नेता जयराम रमेश भी लगातार अपने रैलियों, प्रेस वार्ता में भारतीय संविधान की किताब लेकर बातचीत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Birds Fly: फ्लाइट में सफर के दौरान दिख सकता है ये पक्षी, जानिए कितनी ऊंची है इसकी उड़ान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)