गियर वाली या नॉन गियर वाली? कौनसी वाली कार ज्यादा माइलेज देती है?
अक्सर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज दिखते हैं कि कौन सी कार ज्यादा माइलेज देती है. गियर वाली या नॉन गियर वाली, जिसका जवाब यहां दिया गया है.
बदलते समय के साथ-साथ सभी चीजें अत्याधुनिक होती जा रही हैं. इसी में से एक आज कल हर आदमी की जरूरत कार भी समय के साथ बदलती जा रही हैं. चाहें फिर वह उसके डिज़ाइन की बात हो या उसके फीचर्स की. कारों और अत्याधुनिक और चलाने के दौरान आराम दायक एक्सपीरियंस के लिए अब उन्हें ऑटोमेटिक किया जा रहा है. साथ ही गाड़िया बिना गियर के साथ भी आ रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गियर वाली और नॉन गियर वाली में से कौन सी कार अधिक माइलेज देती है, आइए जानते हैं...
दरअसल, गियर वाली और नॉन-गियर वाली कारें अलग-अलग फायदों और नुकसानों के साथ आती हैं. अगर हम गियर वाली कार के माइलेज की बात करें तो यह आमतौर पर नॉन-गियर वाली कारों से ज्यादा बेहतर होती हैं. साथ ही गियर वाली कार अच्छे ट्रांसमिशन और इंजन के साथ आती हैं. जिस वजह से गियर वाली कारें नॉन-गियर वाली कारों की तुलना में ज्यादा माइलेज देती हैं. मगर ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि कौन सी कार आप सेलेक्ट हैं. कई बिना गियर वाली कारें हैं गियर वाली गाड़ियों की तुलना में अच्छा माइलेज देती हैं. इसलिए आपको अपनी जरूरत के हिसाब से ही गियर वाली या नॉन गियर वाली कार का चयन करना चाहिए. इसके अलावा गियर वाली कार बिना गियर वाली कारों की तुलना में ज्यादा एनर्जी बचाती हैं. गियर वाली कारें नॉन-गियर वाली गाड़ियों से बेहतर टॉर्क भी प्रदान करती हैं.
गाड़ी पार्क करते समय लगाएं ये गियर
अकसर देखा जाता है लोग इस बात को लेकर उलझन में रहते हैं कि गाड़ी पार्क करते समय वह कौन सा गियर लगाएं तो इसके जवाब है पहले गियर. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि गाड़ी को जब आप पार्क कर रहे हैं तो उसे पहले गियर में डालकर छोड़ दें. इससे आपकी कार एक ही जगह लॉक हो जाती है और अपनी जगह से हिलती नहीं है.
यह भी पढ़ें- आखिर क्या है इस माफिया शब्द की कहानी और क्यों ज्यादा बड़े गुंडों को माफिया कहा जाता है?