भारत के किस शहर को कहा जाता है वाइन कैपिटल… क्या वहां घर-घर शराब बनती है?
Wine Capital of India: भारत में एक शहर ऐसा भी है जहां काफी अधिक मात्रा में शराब का उत्पादन किया जाता है. यही वजह है कि उस शहर को वाइन कैपिटल ऑफ इंडिया कहा जाता है.
![भारत के किस शहर को कहा जाता है वाइन कैपिटल… क्या वहां घर-घर शराब बनती है? Which city of India is called the Wine Capital Is wine made in every home there भारत के किस शहर को कहा जाता है वाइन कैपिटल… क्या वहां घर-घर शराब बनती है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/31/3bbc73be38b8320a1c4e11a0a90b5ee21698771541719853_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wine Capital of India: भारत विविधताओं का देश है. यहां का हर शहर अपनी एक नई कहानी कहते हुए खुद को बयां करता है. कुछ शहर खाने के लिए यहां मशहूर हैं तो कुछ अपनी सांस्कृतिक विरासत को लेकर विश्व में जाने जाते हैं. किसी शहर में आप जाएंगे तो आपको पता चलेगा कि वहां का इतिहास आदिकाल से जुड़ा हुआ है. अगर आप भारत का इतिहास पढ़ेंगे तो आपको यह भी पता चलेगा कि भारत में शराब काफी पहले से बनाई जाती रही है. एक शहर तो भारत में ऐसा भी है, जिसे वाइन कैपिटल ऑफ इंडिया भी कहा जाता है.
वाइन कैपिटल ऑफ इंडिया?
महाराष्ट्र राज्य में स्थित नासिक शहर को वाइन कैपिटल ऑफ इंडिया कहा जाता है यानी भारत की शराब की राजधानी. लोग इस शहर को नासिक से कम और वाइन कैपिटल ऑफ इंडिया के नाम से अधिक जानते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में उत्पादन होने वाला शराब का एक बड़ा हिस्सा इसी शहर में तैयार किया जाता है. अकेले इस शहर में 52 शराब के प्लाट है, जिसे चलाने के लिए 8000 एकड़ में अंगूर की खेती की जाती है.
आसपास में मौजूद सभी तरह के अंगूर की बागवानी की बात करें तो उसका कुल क्षेत्रफल 18000 एकड़ के करीब है. चूंकि वहां पर अंगूर की खेती काफी अधिक मात्रा में होती है, इसलिए वहां मौजूद प्लांट को शराब बनाने के लिए आसानी से यह उपलब्ध हो जाता है.
अलग किस्म की होती है नासिक की मिट्टी
आपको जानकर हैरानी होगी कि नासिक की मिट्टी एक अलग किस्म की होती है. उसमें रेड लैटराइट पाया जाता है. इतना ही नहीं वहां का ड्रेनेज सिस्टम भी काफी बेहतर है. अंगूर की खेती करने के लिए जितनी मात्रा में पानी की जरूरत पड़ती है. ड्रेनेज सिस्टम बेहतर होने के चलते वह आसानी से उपलब्ध हो जाता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल 20 तन से अधिक अंगूर का उत्पादन अकेले इस शहर में किया जाता है.
ये भी पढ़ें: ‘चटनी, चायवाला, बापू…’ जानें ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में शामिल किए गए इन हिंदी शब्दों का विदेशों में क्या है मतलब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)