शिक्षा दुनिया में सबसे ज्यादा जरूरी है. हर व्यक्ति का शिक्षित होना भी जरूरी है, जिसके लिए कई बार लोग मीलों सफर करके किसी दूसरे देश जाते हैं और वहां अपनी शिक्षा ग्रहण करते हैं. दुनिया में 197 देश हैं. हर देश अपनी अलग-अलग खासियत के लिए जाना जाता है. कुछ तो विश्व की महाशक्ति भी हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वो कौनसा देश होगा जिसकी आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी होगी. यदि नहीं तो चलिए आज जान लेते हैं.


दुनिया में ये देश हैं सबसे ज्यादा शिक्षित
दुनिया के सबसे शिक्षित देशों के नाम सुनते ही यदि आपके मन में अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों का खयाल आ रहा है तो बता दें आप गलत सोच रहे हैं, क्योंकि इन देशों का नाम तो टॉप 5 में भी नहीं हैै. दरअसल पिछले साल अक्टूबर में जारी की गई ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (OECD) की टरशरी एजुकेशन रिपोर्ट में दुनिया के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे देशों की जानकारी दी गई है. जिसमें सबसे पहला नंबर साउथ कोरिया का आता है. इस देश में 69 फीसदी जनता पढ़ी लिखी है. 


इसी रिपोर्ट में दूसरे नंबर कनाडा का नाम आता है. जहां की 66 प्रतिशत आबादी पढ़ी लिखी है. इसके बाद तीसरे नंबर पर जापान का नाम आता है जहां 64 फीसदी जनता पढ़ी लिखी है. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर लक्जमबर्ग का नाम आता है जहां की 63 फीसदी आबादी पढ़ी लिखी है तो वहीं 65 फीसदी पढ़ी लिखी आबादी के साथ लिस्ट में पांचवे नंबर पर आयरलैंड का नाम आता है.


भारत को मिला कौनसा स्थान?
यदि अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा है कि सबसेे ज्यादा पढ़ी लिखी आबादी मेें भारत का स्थान कौनसा है, तो बता दें 21 प्रतिशत शिक्षित आबादी के साथ इस लिस्ट में भारत का 44वां नंबर है. यानी सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी आबादी की लिस्ट में भारत टॉप 10 से फिलहाल बहुत दूर है.                                                   


यह भी पढ़ें: भारत के इन गांवों में आज भी बोली जाती है संस्कृत, हर घर से है एक इंजीनियर