कैंसर भारत समेत पूरी दुनिया में हर साल लाखों करोड़ों लोगों की जान ले लेता है. वर्ल्ड कैंसर रिसर्च फंड इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा कैंसर के मामले चीन में हैं. यहां लगभग 48 लाख लोगों को कैंसर है. जबकि, दूसरे नंबर पर अमेरिका का नाम है. यहां लगभग 23 लाख लोग कैंसर का शिकार हैं. वहीं तीसरे नंबर पर भारत है. भारत में 14 लाख से ज्यादा लोग कैंसर का शिकार हैं.


भारत में कैंसर के मामले


भारत में कैंसर के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, भारत में हर साल लगभग 10 लाख से अधिक कैंसर के नए मामले सामने आते हैं. सबसे बड़ी बात कि यह संख्या लगातार बढ़ रही है. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में कैंसर के मामलों की दर सबसे अधिक पाई गई है. इसमें विशेष रूप से मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड शामिल हैं. इन राज्यों में तंबाकू के अधिक इस्तेमाल और अनुवांशिक कारणों से कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.


सरकारी रिपोर्ट क्या कहती है


कुछ समय पहले इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (ICMR)-नेशनल सेंटर फॉर डिज़ीज़ इंफोर्मेटिक्स एंड रिसर्च (NCDIR) ने नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम रिपोर्ट 2020 जारी की थी. इस रिपोर्ट में ये आकलन किया गया था कि साल 2020 में कैंसर के 13.9 लाख मामले सामने आएंगे और जो ट्रेंड दिख रहा है उसके अनुसार ये मामले साल 2025 में बढ़कर 15.7 लाख तक पहुंच जाएंगे. आपको बता दें, सरकार ने ये रिपोर्ट जनसंख्या के आधार पर बनी 28 कैंसर रजिस्ट्रियों और अस्पतालों की 58 कैंसर रजिस्ट्रियों के आधार पर निकाला था.


कैंसर से मौत


WHO की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में भारत में करीब 14 लाख कैंसर के नए मामले थे. वहीं कैंसर की वजह से मरने वालों की संख्या की बात करें तो ये 9.1 लाख थी. इसमें सबसे ज्यादा कॉमन मामले ब्रेस्ट कैंसर के थे. वहीं पुरुषों में ओरल कैविटी कैंसर, लिप कैंसर और लंग कैंसर के मामले ज्यादा देखे गए. पूरी दुनिया की बात करें तो WHO की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में पूरी दुनिया में2 करोड़ से ज्यादा कैंसर के नए मामले सामने आए. वहीं मृत्यु आंकड़े की बात करें तो ये ग्लोबली 97 लाख थी.


ये भी पढ़ें: इस देश में चलती है ज्लॉटी नाम की करेंसी, वहां का 10 लाख भारत में इतने करोड़ बन जाता है