आज के वक्त अधिकांश लोग दूसरे देशों में घूमने,बिजनस और पढ़ाई करने के सिलसिले में जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी दूसरे देश में सफर के दौरान पासपोर्ट,वीजा के अलावा सबसे जरूरी क्या होता है. इसका जवाब है दूतावास. जी हां, किसी दूसरे देश में किसी भी तरह की समस्या होने पर अपने देश में संपर्क करने के लिए अपने देश के दूतावास पर जाना जरूरी होता है. इतना ही नहीं किसी आपात स्थिति या युद्ध जैसी स्थिति में भी दूतावास के अधिकारी ही अपने देश के नागरिकों की मदद करते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि भारत में कितने देशों के दूतावास मौजूद है.


दूतावास


अब सवाल ये है कि आखिर किसी देश में दूतावास का क्या काम होता है. जानिए के लिए बता दें कि दूतावास, किसी विदेशी देश में रहने वाले लोगों की सुरक्षा और हितों की देखभाल करने वाली संस्था है. इसके अलावा दूतावास में ही उस देश के राजदूत रहते हैं, जो अपने देश के साथ राजनयिक संबंध बनाए रखने, वाणिज्य दूतावासों का प्रशासन करने, और वाणिज्य दूतावास सेवाएं देने का काम करते हैं. 


ये भी पढ़ें:इस मछली के होते हैं तोते जैसे चोंच, दांत इंसानों से भी ज्यादा मजबूत


विदेश में संपर्क सूत्र


विदेश में अगर किसी नागरिक को किसी भी तरह की दिक्कत होती है, तो इस स्तिथि में वो सीधे उस देश में मौजूद दूतावास में जाकर अपनी समस्याओं को अधिकारियों से बता सकता है. इतना ही नहीं दूर देश में आप अगर किसी आपात स्तिथि, चोरी, बदमाशी, धमकी समेत किसी फाइनेंस स्थिति का भी सामना करते हैं, तो आप इसकी सूचना सीधे अपने देश के दूतावास को दे सकते हैं. 


ये भी पढ़ें:कितनी अच्छी है शराब, ये कैसे पता लगा लेते हैं शराबी?


पासपोर्ट 


किसी भी देश में जाने के लिए पासपोर्ट का होना सबसे जरूरी होता है. इतना ही नहीं पासपोर्ट किसी भी देश रहने पर नागरिक के पास होना जरूरी होता है. बिना पासपोर्ट के कोई नागरिक वापस अपने देश नहीं आ सकता है. हालांकि कई बार कुछ हादसों या घटनाओं में नागरिकों का पासपोर्ट गायब या चोरी हो जाता है. ऐसी स्थिति में भी दूतावास के अधिकारी अपने देश के नागरिक की मदद करते हैं. इसके अलावा अगर दूसरे देश में कोई आपको बंदी बनाता है या किसी अन्य तरह का दबाव बनाता है, तो उस स्थिति में भी दूतावास के अधिकारी उस देश की सरकार के साथ मिलकर अपने देश के नागरिक की मदद करते हैं. 


ये भी पढ़ें:मरने के बाद क्यों आने लगती है शरीर से बदबू? जानें कितनी तेजी से होते हैं बदलाव


भारत में दूतावास


बता दें कि भारत में 156 दूतावास और उच्चायोग हैं. इसके अलावा कई देशों ने भारत के दूसरे शहरों में वाणिज्य दूतावास भी बनाए हैं. राजधानी नई दिल्ली में स्थित ज़्यादातर राजनयिक मिशन चाणक्यपुरी राजनयिक एन्क्लेव में हैं.


ये भी पढ़ें: क्या इंसान की तरह जानवर भी लेते हैं खर्राटे? जान लीजिए इसका जवाब