दुनियाभर के सभी देशों में पुलिस होती है. पुलिस का काम शहरों में कानून व्यवस्था को बनाए रखना है. अगर पुलिस नहीं होगी, तो लोगों के अंदर कानून को लेकर डर भी नहीं होगा. इसलिए दुनियाभर की सरकार पुलिस फोर्स के ऊपर सबसे अधिक खर्चा करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर में किस देश की पुलिस को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. आज हम आपको बताएंगे कि किस देश में पुलिसकर्मियों की सैलरी लाखों में है.


पुलिस


किसी भी देश में पुलिस फोर्स का होना सबसे जरूरी होता है. क्योंकि पुलिस फोर्स के बिना कानून व्यवस्था को बनाए रखना संभव नहीं है. पुलिसफोर्स देश के अंदर कानून व्यवस्था को बनाकर रखती है और नागरिकों की सुरक्षा का ख्याल रखती है. लेकिन भारत समेत कई देशों में अक्सर पुलिस की सैलरी को लेकर बात होती है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर किस देश में पुलिस के जवानों को सबसे अधिक सैलरी मिलती है. 


कनाडा


जानकारी के मुताबिक कनाडा की सरकार पुलिस के जवानों को सबसे अधिक सैलरी देती है.  कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा पुलिस की एवरेज सालाना सैलरी 1 लाख डॉलर होती है, यानी महीने की 6 से 7 लाख रुपये मिलता है. इसके अलावा कनाडा में ओवरटाइम के लिए अलग से भी पैसा मिलता है. 


स्विजरलैंड


स्विजरलैंड पर्यटन के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां पर पुलिस फोर्स को सबसे अधिक सैलरी मिलती है. रिपोर्ट के मुताबिक यहां पुलिस की एवरेज सैलरी 2 से 3 लाख रुपये है. वहीं सीनियर अधिकारियों की सैलरी 8 से 9 लाख रुपये है. 


यूएस


अमेरिका पुलिस फोर्स के पास कई नई टेक्नोलॉजी की बंदूक है. लेकिन इसके अलावा यहां की पुलिसफोर्स के जवानों की सैलरी भी काफी अच्छी है. यहां पर औसतन पुलिसफोर्स के जवानों को सालाना 40 से 50 लाख रुपये मिलता है, यानी एक महीने का 4 से 5 लाख रुपये मिलता है. वहीं न्यूयॉर्क पुलिस को औसतन 62 हजार डॉलर दिया जाता है. 


कैलिफोर्निया


कैलिफोर्निया पुलिस के जवानों की एवरेज सैलरी 1 लाख डॉलर होती है. यानी भारतीय रुपये में सालाना करीब 80 लाख रुपये दिये जाते हैं. 


यूके 


यूनाइटेड किंगडम में पुलिस की एवरेज सैलरी 31 हजार रुपये यूरो से 38 हजार यूरो होती है. भारतीय रूपये में ये सालाना करीब 28 लाख होती है. यहां पुलिस फोर्स के जवानों को दिन में सिर्फ 8 घंटे ड्यूटी करनी होती है. यहां पर पुलिस के जवानों को ओवरटाइम भी दिया जाता है. 


भारत


भारत में सबसे अधिक सैलरी आईजी को मिलती है, जो करीब 17 लाख से अधिक होती है. इसके अलावा आईजी समेत कई अन्य अधिकारियों को कई अन्य भत्ते मिलते हैं. वहीं एक कांस्टबेल की सैलरी 30 से 50 हजार के बीच होती है. 


ये भी पढ़ें: जापान में एक डॉल्फिन लोगों पर कर रही है हमला, हमले की वजह बेहद खतरनाक