Air Conditioner Gas: इस भीषण गर्मी के दौर में कई लोग ऐसे हैं जिनका एसी के बिना काम नहीं चलता, ऐसे में अक्सर आपके एसी में गैस भी खत्म हो जाती है, जिसे भरवाने के लिए आपको कस्टमर सर्विस सेंटर से सर्विस लेनी पड़ती है. इस गैस के बिना एसी काम करना भी बंद कर देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर एसी में भरी जाने वाली वो गैस है कौन सी जिसके बिना एसी अधुरा सा लगता है? चलिए जानते हैं.
ये गैस अक्सर एसी में हो जाती है खत्म
दरअसल, मुख्य रूप से एयर कंडीशनर के अंदर Freon गैस भरी जाती है. CHCLF2 के साथ R22 जिसे, फ्रीओन भी कहा जाता है एयर-कंडीशनर के लिए सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाली गैस होती है. ये गैस एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर और अन्य ठंडे उपकरणों में इस्तेमाल की जाती है, जो अंदर की गर्मी को अवशोषित करके बाहर फेंकने का काम करती है.
क्यों लीक होती है एसी की गैस?
एयर कंडीशनर में गैस लीकेज होने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे एसी की सफाई न करना, पाइप में कार्बन जमना, कंडेनसर पाइप में जंग लग जाना, एसी की सर्विसिंग न करवाना, एसी यूनिट का ध्यान न रखना. यदि आप अपने एसी को ठीक से चलाना चाहते हैं तो सीजन के शुरू में और आखिर में एयर कंडीशनर की सर्विस जरुर करवा लें. साथ ही ऑफ सीजन में एयर कंडीशनर को पेपर से पैक कर दें, ताकि उसे किसी तरह की गंदगी और कीड़े खराब न करें. इस तरह आप अपने एसी को लंबे समय तक चला सकते हैं.
कितने में होती है रिफिल?
यदि कोई एसी सर्विस सेंटर 1500 से 2500 रुपए के बीच में एसी की गैस रिफिलिंग कर रहा है तो ये दाम सही हैं. वहीं यदि कोई कस्टमर सर्विस सेंटर इससे ज्यादा फीस चार्ज करता है तो समझ लीजिए की वो आपको ठग रहा है. इस स्थिति में आप किसी दूसरे सर्विस सेंटर से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: यहां के भालू सबसे खतरनाक, जानवरों और इंसानों को देखते ही करते हैं हमला