Terrorist Group In Syria: मध्य पूर्व स्थित सीरिया आंतकी गतिविधियों का केन्द्र बना हुआ है. इस इलाके में आंतकी लंबे समय से घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं सीरिया के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग आंतकी गुट का कब्जा है? उदाहरण के तौर पर सीरिया के उत्तर-पश्चिम इलाके में तहरीर अल-शाम का प्रभुत्व है. वहीं, इस मुल्क के उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र में कुर्द नेतृत्व वाले सशस्त्र समूहों का नियंत्रण है. इसके अलावा सीरिया के उनका उत्तर-पश्चिमी प्रांतों अलेप्पो और इदलिब के बड़े इलाके पर कब्जा है.
हयात तहरीर अल शाम का सीरिया पर कब्जा
सीरिया के बड़े भू-भाग पर अलेप्पो और इदलिब का कब्जा है. दरअसल अलेप्पो और इदलिब आतंकी गुट तुर्किए समर्थित है, जो इस मुल्क के उत्तर-पश्चिमी प्रांत में बेहद ताकतवर है. वहीं, पिछले दिनों सीरिया के विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम ने दावा किया था कि मुल्क के राष्टपति बशर अल असद देश छोड़कर भाग गए हैं. इस समय सीरिया पर कब्जे का दावा करने वाले विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम का गठन अल नसरा फ्रंट के नाम से हुआ था. अब सीरिया की सत्ता अपनी हाथों में लेने वाले हयात तहरीर अल शाम के चीफ अबू मोहम्मद अल जुलानी हैं.
ये भी पढ़ें-
सऊदी में डिवेलपमेंट के लिए तोड़ी जा सकती हैं मस्जिदें, भारत में क्या है कानून?
'सीरिया के राष्टपति को सत्ता से बेदखल करना लक्ष्य'
पिछले दिनों हयात तहरीर अल शाम के चीफ अबू मोहम्मद अल जुलानी ने कहा था कि सीरिया के राष्टपति को सत्ता से बेदखल करना लक्ष्य है. साथ ही मुल्क में इस्लामी सरकार की स्थापना करना लक्ष्य है. बहरहाल अब वो अपने लक्ष्य में कामयाब होते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
भारत में ज्यादा सर्दी पड़ती है या बांग्लादेश में, कहां हालात ज्यादा होती है खराब?
वहीं, मुल्क के राष्टपति बशर अल असद को सत्ता से बेदखल करने वाले विद्रोहियों का कहा है कि हम नया सीरिया बनाना चाहते हैं. जहां हर कोई शांति से रह सकेगा और न्याय का शासन होगा.
ये भी पढ़ें-
पति ही लीक कर दे पत्नी के प्राइवेट फोटो तो कितनी मिलती है सजा, क्या कहता है कानून?