दुनियाभर के सभी देशों में कई धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं. कई देशों में किसी खास एक धर्म की जनसंख्या में भी बहुत है. लेकिन अक्सर जब पूछा जाता है कि सबसे ज्यादा मुसलमान कहां पर रहते हैं, तो कई लोग पाकिस्तान का नाम लेते हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि किस देश में सबसे ज्यादा मुसलमान रहते हैं. 


दुनियाभर में हर धर्म के लोग


दुनियाभर में सभी धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं. सबसे ज्यादा लोग ईसाई धर्म को मानते हैं. इसके बाद इस्लाम और हिंदू धर्म को माना जाता है. इस्लाम धर्म दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है. 2011 की जनगणना के आधार पर भारत में मुसलमानों की आबादी 17 करोड़ थी और पूरी दुनिया में 2 अरब से ज्यादा है. 


इंडोनेशिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी


इस्लाम धर्म मानने वाले सबसे ज्यादा इंडोनेशिया में रहते हैं. यहां मुस्लिमों की संख्या 24 करोड़ से ज्यादा है. इंडोनेशिया दक्षिण पूर्व एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया के कई प्रांत स्वतंत्रता की मांग और इस्लामी सशस्त्र समूहों द्वारा बढ़ते हमलों का सामना करते हैं. इंडोनेशिया के बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान आता है. यहां मुस्लिमों की संख्या 23 करोड़ के पार है. तीसरे नंबर पर भारत है. यहां भी मुस्लिमों की जनसंख्या करीब 21 करोड़ से ज्यादा है. चौथे नंबर पर बांग्लादेश आता है. यहां मुस्लिम आबादी 15 करोड़ से ज्यादा है. पांचवें नंबर पर अफ्रीकी देश नाइजीरिया आता है. यहां 11 करोड़ से ज्यादा इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं. इसके बाद मिस्र (11 करोड़), इराक और टर्की आते हैं. इराक और टर्की में लगभग 9-9 करोड़ मुस्लिम आबादी है.


तेजी से बढ़ रही मुस्लिम आबादी


इंग्लैंड के इतिहास में पहली बार ईसाइयों की आबादी देश की कुल आबादी के आधे से भी कम हो चुकी है. इंग्लैंड और वेल्स में पिछली साल नवंबर में हुई जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक, मुस्लिमों और हिंदुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. वहीं कोई भी धर्म न मानने वालों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है. यहां 2011 में मुस्लिम जनसंख्या 4.9 प्रतिशत (27 लाख) थी जो अब बढ़कर 6.5 प्रतिशत (39 लाख) हो गई है. वहीं, स्पेन में 30 साल में 10 गुना मुस्लिम आबादी बढ़ गई है.


इस देश में मुस्लिम नहीं


बता दें कि दुनिया के सबसे छोटे देश वेटिकन सिटी में मुस्लिम नहीं हैं. यह यूरोपीय देश पोप का देश है. यह ऑफिशियली दुनिया का सबसे छोटा देश है. यहां आपको एक भी मुसलमान देखने को नहीं मिलेंगे. यह ईसाई बहुल देश है और इसका रष्ट्राध्यक्ष भी पोप होता है और ये दुनिया भर में फैले 1.2 अरब ईसाइयों का धर्मगुरु है. 


ये भी पढ़ें: Union Territory Ladakh: जम्मू-कश्मीर में तो विधानसभा चुनाव का हुआ ऐलान, लद्दाख का क्या होगा?