भारत विकासशील देश है, लेकिन हम कई मामलों में उन्नत देशों से भी आगे हैं. उन्हीं में से एक है वैक्सीन निर्माण का कार्य. दरअसल भारत की गिनती जेनेरिक दवाओं और वैक्सीन के मामले में दुनिया के सबसे बड़े निर्माताओं में की जाती है. हमारे देश में दुनियाभर की लगभग 60 प्रतिशत वैक्सीन बनाई जाती है. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि दुनियाभर में वैक्सीन के 8 बिलियन डोज बनाए जाते हैं, वहीं भारत की सिर्फ एक कंपनी 1.5 बिलियन वैक्सीन के डोज बनाती है.


ये है भारत की सबसे बड़ी वैक्सीन कंपनी


जब भी वैक्सीन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी की बात होती है तो सीरम इंस्टीट्यूट का नाम आता है. पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है. इस कंपनी की शुरुआत साल 1966 में साइरस पूनावाला ने की थी.


पारसी मूल के इस बिजनेसमैन को भारत का वैक्सीन किंग भी कहा जाता है. ये कंपनी सालाना वैक्सीन के 1.5 बिलियन डोज बनाती है, जो दुनियाभर में मौजूद 165 देशों में भेजी जाती हैं. इसके लिए पुणे में दो प्लांट लगे हुए हैं, साथ ही विदेशी करार के तहत नीदरलैंड्स में भी इसके एक प्लांट मौजूद है, जहां लगभग 7000 लोगों का स्टाफ दिन-रात काम करता है.


ये टीके बनाती है कंपनी


ये कंपनी कोविड-19 के टीके के अलावा मुख्य तौर पर टिटनस, डिप्थीरिया का टीका, परटूसिस यानी डीपीटी के टीके, सांप के जहर को काटने वाली वैक्सीन, टीबी से बचने वाले बीसीजी के वैक्सीन, हेपेटाइटिस-बी के वैक्सीन, रोटावायरस के वैक्सीन, रूबेला यानी एमएमआर के वैक्सीन , मीजल्स और मंप के वैक्सीन, पोलियो का टीका बनाने का काम करती है, इसके अलावा सीरम इंस्टीट्यूट में ऑर्डर पर दूसरे टीके तैयार होते हैं. ये कंपनी सिर्फ दवा ही नहीं बनाती, बल्कि रिसर्च में भी काफी आगे है.


साल 2009 में ये स्वाइन फ्लू के लिए नाक से दी जाने वाली दवा बना रही थी. वहीं अमेरिका के मेसाच्युसेट्स मेडिकल स्कूल के साथ मिलकर इस कंपनी ने एंटी-रेबीज एजेंट तैयार किया जो तुरंत असर करता है. बता दें इस कंपनी को इंटरनेशनल स्तर पर पहचान साल 2012 में मिली, जब इसके काम का विदेशी स्तर पर भी फैलाव होना शुरू हो गया था. खासतौर पर कोविड के अलावा इस कंपनी ने पोलियो के खिलाफ अभियान चलाया था, इस दौरान कंपनी का दावा था कि वो दुनियाभर के 65 फीसदी बच्चों को पोलियो की वैक्सीन दे चुकी है. 


भारत में सीरम इंस्टीट्यूट के अलावा ये कंपनियां भी बनाती हैं वैक्सीन


इसके बाद नाम आता है भारत बायोटेक का, जो देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. वहीं वैक्सीन बनाने वाली देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी इंडियन इम्युनोलॉजिकल लिमिटेड है, जो हैदराबाद में मौजूद है. तो वहीं वैक्सीन का निर्माण करने वाली देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी जायडस कैडिला है. अहमदाबाद में स्थिति ये कंपनी वैक्सीन के अलावा जेनेटिक ड्रग्स भी बनाती है.


यह भी पढ़ें: लैपटॉप का चार्जर दो हिस्सों में क्यों बंटा होता है, क्या किसी खास वजह से किया जाता है ऐसा?