Delhi Most Expensive Hotel: दिल्ली देश की राजधानी होने के साथ देश का दूसरा सबसे मंहगा शहर भी है. यहां हर चीज आम शहरों के मुकाबले थोड़ी मंहगी ही है. ऐसे में जब बात होटलों की आती है तो यहां होटलों में रुकना भी काफी खर्चीला अनुभव होता है. यहां ऐतिहासिक इमारतें, मॉल्स से लेकर देश की नेशनल इमारतें भी मौजूद हैं. ऐसे में यदि आपको दिल्ली में एक रात रुकना हो और आप इस शहर की सबसे मंहगी होटल के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं. जो एक रात के किराए में पेरिस को भी टक्कर देती हैं.


ये है दिल्ली का सबसे महंगा होटल


दिल्ली का सबसे मंहगा होटल ओबेरॉय होटल है. जो नई दिल्ली में मौजूद है. इस होटल को लग्जरी होटल चेन ओबरॉय ग्रुप के संस्थापक प्रिथ्वीराज सिंह ने बनवाया था. ये होटल अपने विशाल कमरों, बढ़िया रेस्तरां और सुंदर आउटडोर पुल के लिए जाना जाता है. इस होटल में स्पा से लेकर कई सुविधाएं हैं जो होटल अपने कस्टमर्स के लिए रखता है. इस होटल में एक रात का किराया 33,000 रुपये से शुरू होता है. जो लग्जरी कमरों के हिसाब से और भी महंगा हो सकता है.


ये भी दिल्ली के सबसे मंहगे होटल की लिस्ट में शुमार


दिल्ली का दूसरा सबसे मंहगा होटल लीला पैलेस है. जो अपनी खूबसूरत वास्तुकला, बड़े भव्य और शानदार कमरों और शानदार सर्विसेस के लिए जाना जाता है. इसमें छत पर पुल और कई ऑप्शन्स मौजूद हैं. इस होटल का एक रात का किराया 23,75 रुपये से शुरू होता है.


इसके बाद ताज पैलेस होटल का नाम आता है. जो लुटियंस दिल्ली में मौजूद है. ये एक फेमस प्रॉपर्टी है. जिसकी डिजाइनिंग, स्वादिष्ट खाना, सामने इंडिया गेट का दृश्य काफी आकर्षक है. यहां एक रात का किराया 22000 रुपए से शुरू होता है. वहीं हुमायूं मकबरे के पास मौजूद लोधी होटल भी दिल्ली के सबसे महंगे होटल्स में से एक है. जिसका एक रात का किराया 20 हजार रुपये से शुरू होता है. इस होटल में सुविधाएं और इसका डिजाइन काफी लोगों को आकर्षित करता है. इसके अलावा नई दिल्ली में मौजूद द इंपीरियल भी दिल्ली के सबसे मंहगे होटल्स की लिस्ट में शुमार है, जिसका एक रात का किराया 15,000 रुपये से शुरू होता है.                            


यह भी पढ़ें: Sam Manekshaw Death Anniversary: सेना में क्या होती है फील्ड मार्शल की पोस्ट, सैम मानेकशॉ को कैसे मिला ये ओहदा?