Most Peaceful Country: 7 अक्टूबर की सुबह एक खबर आती है कि दुनिया के एक चरमपंथी संगठन हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया है. एक साथ हजारों की संख्या में मिसाइल इजराइल पर छोड़े गए हैं. जरा सोचिए कितनी शांति से वहां के लोग रात को सोए होंगे. उनके पास अगले दिन के लिए प्लान होगा. यहां अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्या ऐसा ही हर देश में होता है या हो सकता है? यह किन बातों पर निर्भर करता है कि किस देश में कब अटैक हो सकता है? आज की स्टोरी में हम इस सवाल का जवाब नहीं देंगे. बल्कि यह बताएंगे कि अगर आपको सबसे शांतिपूर्ण देश के बारे में जानना है और वहां जाना चाहते हैं तो वह कौन सा है.
इस देश के पास है यह उपलब्धि
2023 में दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश आइसलैंड है, जो 2008 से इस स्थान पर है. डेनमार्क, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रिया टॉप पांच सबसे शांतिपूर्ण देशों में शामिल हैं. 2023 में दुनिया का सबसे कम शांतिपूर्ण देश अफगानिस्तान है, जो लगातार आठवें साल इस स्थान पर कायम है. यमन, सीरिया, दक्षिण सूडान और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य अन्य चार सबसे कम शांतिपूर्ण देश हैं.
भारत का क्या हाल है?
भारत इस क्षेत्र में सबसे अधिक आबादी वाला देश है और 2023 जीपीआई(ग्लोबल पीस इंडेक्स) में 126वें सबसे शांतिपूर्ण देश के रूप में शुमार है. हिंसक अपराध, पड़ोसी देशों के संबंधों और राजनीतिक अस्थिरता में सुधार के कारण, पिछले वर्ष देश में शांति में 3.5 प्रतिशत का सुधार हुआ. यह पड़ोसी देशों के संबंधों में सुधार 2022 में पाकिस्तान और चीन के साथ सीमा पार हिंसा और संघर्ष विराम उल्लंघन की कम घटनाओं के कारण हुआ है. इसके अलावा सीमा पर घटनाओं में कमी के कारण चीन के साथ भू-राजनीतिक तनाव में भी कमी आई है. आम तौर पर सामाजिक अशांति के कारण राजनीतिक अस्थिरता संकेतक में सुधार देखा गया है.
ये भी पढ़ें: आपके फोन में जो अलर्ट आ रहा है... क्या आप जानते हैं अमेरिका में ऐसे अलर्ट कब आते हैं?