देश में मानसून आने के साथ ही कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश और जलभराव के कारण मच्छरों की तादाद और उनसे फैलने वाले रोग फैल रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम इंसानों की तुलना में बीयर पीने वाले लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं. जी हां, बीयर पीने वालों को मच्छर ज्यादा क्यों काटते हैं, आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे.
मच्छर
बारिश के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इसके साथ ही मच्छरों की वजह से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है. इस दौरान लोग मच्छरों से बचने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं. लेकिन आम लोगों से ज्यादा बीयर पीने वाले लोगों को मच्छर काटते हैं. एक हालिया स्टडी में खुलासा हुआ है कि कुछ लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं और इसके पीछे स्किन का कलर, स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया समेत कई वजह होती हैं.
क्यों काटते हैं मच्छर?
बता दें कि मच्छरों की 3500 से ज्यादा प्रजातियां होती हैं, जिनमें से केवल कुछ मादा प्रजातियों के मच्छर ही इंसानों को काटते हैं. क्योंकि मादा मच्छर को अपने अंडों के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है और इंसानों के खून से मच्छरों को प्रोटीन मिलती है. यही कारण है कि मच्छर स्किन पर सुई जैसे डंक से लोगों को काट लेते हैं. मच्छर काटने के बाद त्वचा पर खुजली, सूजन और अन्य गंभीर इंफेक्शन हो जाता है. डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां हैं, जिससे लोग प्रभावित होते हैं.
इन खास लोगों को काटते हैं मच्छर
कुछ स्थितियों में मच्छर कुछ खास लोगों को भी काटता है. अमेरिका की न्यू मैक्सिको स्टेट यूनिवर्सिटी में पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर डॉ. जगदीश खूबचंदानी ने मेडिकल न्यूज टुडे को बताया कि कुछ स्टडी में मच्छरों के इंसानों के प्रति आकर्षित होने के कारणों पर चर्चा की गई है. इनमें पता चला है कि शरीर की गंध, स्किन का कलर, स्किन का टेंपरेचर और बनावट, त्वचा पर रहने वाले रोगाणुओं, प्रेग्नेंसी, इंसानों द्वारा छोड़े जाने वाली कार्बन डाइऑक्साइड, शराब और डाइट की वजह से मच्छर कुछ लोगों को ज्यादा काटते हैं. रिसर्च के मुताबिक गर्भवती महिलाएं, हाई टेंपरेचर और ज्यादा पसीना आने वाले लोग और डार्क स्किन वाले लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं.
बीयर पीने वालों को भी खतरा ज्यादा
कुछ स्टडी में ये भी सामने आया है कि जिनका ब्लड ग्रुप A होता है, उन्हें कम मच्छर काटते हैं. वहीं जिनका ब्लड ग्रुप O होता है, उन्हें सबसे ज्यादा मच्छर काटते हैं. इसके अलावा बीयर पीने वाले लोगों की तरफ मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं. हालांकि माना जाता है कि मच्छरों से बचने का एक उपाय हल्के रंग के कपड़े पहनना हो सकता है.
ये भी पढ़ें: संविधान में कितने तरह के आपातकाल, सरकार कब कर सकती है इसका इस्तेमाल