Which mountains Are Not Given Permission To Climb: आपने अक्सर पर्वतारोहियों को बड़े-बड़े पहाड़ों को फतह करने सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया भर में कई पहाड़ों पर पर्वतारोहियों को चढ़ने की परमिशन नहीं है? इस फेहरिस्त में माउंट कैलाश, कंजनजंघा से गांधर पेंसम जैसे नाम हैं. बहरहाल आज हम नजर डालेंगे उन पर्वतों पर जिसे चढ़ने की परमिशन नहीं दी जाती है.
माउंट कैलाश
माउंट कैलाश हिंदूओं के अलावा जैन और बौद्ध धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है. इसे देखने के लिए तकरीबन हर साल दूर-दूर से लोग तीर्थयात्रा पर आते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं माउंट कैलाश पर चढ़ने की अनुमति नहीं होती है. दरअसल इस पर्वत को बेहद खतरनाक माना जाता है.
गंगखार पुएनसुम
भूटान के कानून के मुताबिक, उस देश में कोई इंसान किसी 6,000 मीटर से अधिक ऊंचे पहाड़ों पर नहीं चढ़ सकता. इससे उंचे पहाड़ों पर चढ़ने में मनाही है. वहीं, भूटान में स्थित गंगखार पुएनसम 7,500 मीटर से अधिक ऊंचा है. इसके अलावा इस पहाड़ का स्थानीय लोगों में धार्मिक महत्व है. इस वजह से गंगखार पुएनसम पर लोगों के चढ़ने पर प्रतिबंध लगा है.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान से अलग होने से पहले बांग्लादेश में इतनी थी हिंदुओं की संख्या, हैरान करने वाला है आंकड़ा
कंचनजंघा
सिक्किम के लोग कंचनजंघा पहाड़ को भगवान और देवताओं का घर मानते हैं. वहीं, इन धार्मिक विश्वासों के चलते सिक्किम सरकार ने कंचनजंघा पर्वत पर चढ़ाई करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि, पहले कंचनजंघा पर्वत पर चढ़ाई करने पर प्रतिबंध नहीं था, लेकिन अब इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
माछापुच्छरे
माछापुच्छरे पर्वत नेपाल में स्थित है. माछापुच्छरे को गुरुंग समुदाय और हिंदुओं द्वारा पवित्र माना जाता है. इसके पीछे धार्मिक विश्वास है कि यह भगवान शिव का घर है. वहीं, इस पर्वत पर अभियानों पर नेपाल सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है. अब इस पर्वत पर लोग चढ़ाई नहीं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में किस नंबर पर है सीरिया? ऐसा रहा है जंग का इतिहास