राजधानी दिल्ली में लंबे समय के बाद एक बार फिर से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहतर स्थिति में है. जिसके बाद दिल्ली वाले साफ हवा में सांस ले रहे हैं. बता दें कि 333 दिनों के बाद राजधानी दिल्ली में एक्यूआई यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक 53 दर्ज किया गया जो संतोषजनक माना जाता है. इसकी वजह बारिश और तेज हवाएं हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में किन जगहों पर सबसे अच्छी हवा है, यानी AQI लेवल एक दम कम है. 


राजधानी दिल्ली


बता दें कि दिल्ली में बीते कुछ दिनों से हर रोज बारिश हो रही है, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि आद्रता का स्तर ज्यादा है. बारिश का ही असर है कि हवा में मौजूद प्रदूषक कम हो गए हैं. गुरुवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी. सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की एक अधिकारी अनुमिता रायचौधरी ने बताया कि ऐसा मानसून के मौसम में लगातार होने वाली तेज बारिश के कारण हुआ है. सर्दियों में प्रदूषण बढ़ने से पहले हवा का स्तर सुधर गया है. उन्होंने कहा कि वायु गुणवत्ता में सुधार को बरकरार रखने की रणनीति पर काम करने की जरूरत है. दिल्ली में एक साल पहले 10 सितंबर को एक्यूआई का स्तर 45 दर्ज किया गया था. लेकिन अब एक बार फिर तेज हवा और बारिश के कारण दिल्ली की हवा साफ हुई है, जो दिल्ली वालों के लिए राहत की बात है.


प्रदूषित हवा


राजधानी दिल्ली में सांस लेने की समस्या लोगों में बढ़ रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह प्रदूषित हवा है. आम दिनों में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 या 150 से भी ऊपर जाता है. लेकिन अब जब एक्यूआई यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक 53 गया है, उससे दिल्ली वाले साफ हवा का अनुभव कर रहे हैं. 


किन जगहों पर AQI लेवल कम


भारत में 2024 के सर्वश्रेष्ठ वायु गुणवत्ता वाले 20 शहरों की सूची 


• आइजोल 9.9 μg/ m3


• गंगटोक 14.8 μg/ m3


• चामराजनगर 17.7 μg/ m3
• गडग 18 μg/ m3 
• चिक्कमगलुरु 18.2 μg/ m3



• मदिकेरी 19 μg/ m3


• तिरुवनंतपुरम 19.1 μg/ m3
• कोप्पल 19.2 μg/ m3



• रायचूर 19.2 μg/ m3
• विजयपुरा 19.4 μg/ m3


• नंदेसरी 19.7 μg/m 3



• शिवमोग्गा 20.2 μg/m 3


• मांडीखेरा 21.2 μg/m 3
• मैसूर 21.5 μg/m 3


• नाहरलागुन 21.7 μg/m 3


• बागलकोट 23.2 μg/m 3


• मैहर 24.1 μg/m 3


• पुडुचेरी 24.2 μg/m 3
• बैंगलोर 24.4 μg/m 3


• सतना 27 μg/m 3


ये भी पढ़ें: क्या अब अंतरिक्ष से अगले साल लौटेंगीं सुनीता विलियम्स? जानें कितना होगा जान को खतरा