भारत में किन-किन जगहों पर हैं न्यूड बीच, क्या वहां बिना कपड़ों के घूमते हैं लोग?
न्यूड बीच का नाम सुनते ही आपके मन मेें अक्सर ये सवाल उठने लगता है कि क्या वहां लोग बिना कपड़ों केे जा सकते होंगे और क्या ये भारत में हैं. तो चलिए आज आपके इन सभी सवालों के जवाब देते हैं.
![भारत में किन-किन जगहों पर हैं न्यूड बीच, क्या वहां बिना कपड़ों के घूमते हैं लोग? Which places in India have nude beaches do people roam there without clothes भारत में किन-किन जगहों पर हैं न्यूड बीच, क्या वहां बिना कपड़ों के घूमते हैं लोग?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/08/eae515f22030597d3361a01ad0fe2cfa1712580059644742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nude Beaches In India: न्यूूड बीच... जाहिर है आपके मन में अचानक सवाल उठा होगा कि यहां लोग बिना कपड़ों के जाते होंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में भी ये बीच मौजूद हैं. जहां लोग न्यूड होकर घूमते हैं. यूं तो भारत मेें सामान्य जगहों पर न्यूूडिटी अपराध मानी जाती है. हालांकि इन बीच पर न्यूडिटी बेहद आम बात है.
भारत में इन जगहों पर है न्यूड बीच
भारत में न्यूूड बीच की बात करें तो वो कुछ ही जगहों पर मौजूद है. पहला है लक्षद्वीप आइलैंड, जो चारों ओर समुद्र से घिरा हुआ है. यहां लोग न्यूड होकर घूमते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केरल में स्थित मरारी बीच का नाम आता है. ये बीच अपनी खूबसूरती के लिए देशभर में जाना जाते हैं. यहां भी लोग बिना कपड़ों के घूमतेे हुए दिख जाएंगे. तीसरे नंबर पर आता है गोकर्ण में स्थित ओम बीच. गोकर्ण अरब सागर के किनारे पर बसा भारत का एक ऐसा शहर है जहां स्थित ओम बीच अपनी न्यूड पार्टियों के लिए जाना जाता है. कर्नाटक राज्य में स्थित ये बीच ओम के आकार का होता है. यही वजह है कि इस बीच का नाम ओम बीच पड़ गया.
यहां भी मौजूद हैैं न्यूूड बीच
इसके अलावा गोवा में स्थित ओजरान बीच भी देश के दूसरे बीचेस से बिल्कुल अलग है. यहां आने वाले सैलानी आपको न्यूड होकर मस्ती करते हुए आसानी से नजर आ जाएंगे. हालांकि ये बीच ढूंढना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है. वहीं कर्नाटक के गोकर्णा में स्थित पेरेडाइज बीच भी न्यूूड बीच के रूप में दुनियाभर में जाना जाता है. इस बीच पर तो कोई नाविक भी जाने में शर्मा जाता है. यहां लोग न्यूड होकर सन बाथ लेते नजर आ जाते हैं. भारत में आमतौर पर लोग इस तरह की जगहों पर जाने में शर्माते हैं. ऐसे में विदेशों से कई लोग इन बीच पर जुटते नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें: Chinese Garlic: क्यों कहा जा रहा है कि चीन से आने वाला लहसुन है खतरनाक? इसे बनाने का प्रोसेस जानकर रह जाएंगे हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)