Highest Potato Producing State In India: आप आलू और आलू से बने खाद्य पदार्थ काफी शौक से खाते होंगे. भारतीय लोगों को आलू काफी पसंद है. इसके अलावा भारत में आलू की जबरदस्त पैदावार होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं इस मामले में टॉप पर कौन सा राज्य है? भारत के किस राज्य में आलू का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है? दरअसल आंकड़े बताते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा आलू उत्तर प्रदेश में होता है. यहां आलू की पैदावार 15.89 मिलियन टन होती है.
भारत में आलू का सबसे ज्यादा उत्पादन कहां होता है?
ऐसा माना जाता है कि उत्तर प्रदेश में आलू की खेती के लिए अनुकूल जलवायु और उपजाऊ मैदान हैं. उत्तर प्रदेश में आलू उत्पादन का 40 फीसदी से ज्यादा हिस्सा होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं उत्तर प्रदेश के किस जिले में आलू का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है? इस सवाल का जवाब है फर्रूखाबाद... दरअसल उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में आलू का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है. साथ ही यहां आलू भंडारण के लिए सबसे ज्यादा कोल्ड स्टोरेज है.
ये भी पढ़ें-
कभी ईसाइयों का गढ़ था सीरिया, फिर कैसे बन गया इस्लाम का केंद्र? जानें बदलाव की पूरी कहानी
इन राज्यों में होता है आलू का सबसे ज्यादा उत्पादन
भारत में सबसे ज्यादा आलू उत्तर प्रदेश के बाद किस राज्य में होता है? दरअसल इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. उत्तर प्रदेश के बाद पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा आलू का उत्पादन होता है. पश्चिम बंगाल की मिट्टी और जलवायु आलू के उत्पादन के लिए अनुकूल मानी जाती है. वहीं, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बाद तीसरे नंबर पर बिहार है.
ये भी पढ़ें-
भारत में आलू उत्पादन के मामले में बिहार राज्य तीसरे नंबर पर है. इन राज्यों के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, और पंजाब में काफी मात्रा में आलू का उत्पादन होता है.
ये भी पढ़ें-
मल और उल्टी ने खोला डायनासोर के विशाल आकार के पीछे का राज, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा