भारत में ऐसी कई जगह हैं जो देश के लोगों के साथ विदेशियों का भी खासा आकर्षित करती हैं. दुनियाभर से भारत का समृद्ध इतिहास, ऐतिहासिक इमारतें और पर्यटन स्थलों को देखने लाखों टूरिस्ट हर साल आते हैं. ऐसे में क्या कभी सोचा है कि सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटकों को कौन सा राज्य आकर्षित करता है? चलिए जानते हैं.
सबसे ज्यादा इस राज्य में आते हैं विदेशी पर्यटक
लोकसभा में एक लिखित जवाब में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पिछले साल भारत में 1,92,45,817 पर्यटक आए, जो 2022 में 85.8 लाख से ज्यादा हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान महाराष्ट्र में 33,87,739 विदेशी पर्यटक आए, गुजरात में 28,06,871, पश्चिम बंगाल में 27,06,942 और दिल्ली में 18,28,116 विदेशी पर्यटक आए. आंकड़ों की मानें तो पिछले साल लक्षद्वीप (755), हरियाणा (1,346) और छत्तीसगढ़ (953) ने सबसे कम पर्यटकों को आकर्षित किया.
सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने वाला राज्य महाराष्ट्र है. इस राज्य में साल 2021 में 1,85,643, साल 2022 में 15,11,623 और साल 2023 में 33,87,739 पर्यटक आए हैं.
अगले पांच सालों में क्या होगी पर्यटकों की संख्या?
बता दें संसद में दिए गए जवाब में सरकारी बयान में कहा गया है, “अगले पांच वर्षों में पर्यटकों की अपेक्षित संख्या के संबंध में कोई अनुमान नहीं लगाया गया है.”
सरकार ने कहा कि पर्यटन मंत्रालय ने साल 2014-15 में स्वदेश दर्शन योजना शुरू की थी, जिसके तहत देश में पर्यटन अवसंरचना के विकास के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई है. सरकार ने बताया है कि वित्तीय सहायता राज्यों/संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों आदि के परामर्श से प्रदान की जाती है. 2014-15 में इसकी स्थापना के बाद से 2018-19 तक, देश में 14 विषयगत सर्किटों के अंतर्गत कुल 76 परियोजनाओं को 5294.11 करोड़ रुपये की संशोधित राशि के साथ मंजूरी दी गई है और 4865.8 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: इस देश में नागरिकों से वसूला जाता है सबसे कम टैक्स, लिस्ट में भारत के दोस्त का नाम