इंटरनेट के इस युग में अगर कुछ भी देखना होता है, तो हम सबसे पहले यूट्यूब खोलते हैं. वहीं रील देखने के लिए सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो कौनसा पोस्ट हुआ था. आज उस वीडियो पर कितना व्यूज है. आज हम आपको बताएंगे इस सवाल का जवाब.
यूट्यूब पर पहला वीडियो
यूट्यूब पर दुनिया भर के कंटेंट हमें देखने को मिल जाते हैं. यूट्यूब को इंटरनेट पर आए 19 साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है, ऐसे में कई बार ये सवाल सामने आता है कि आखिर वो कौन सा वीडियो होगा, जो सबसे पहले इस प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया था. बता दें कि यूट्यूब पर पहली वीडियो "मैं चिड़ियाघर में" यानी Me at the zoo के नाम से डली थी. इस वीडियो को 23 अप्रैल 2005 को रात 8 बजकर 27 मिनट पर अपलोड किया गया था. इस वीडियो को जावेद करीम नाम के व्यक्ति ने पोस्ट किया जो सैन डिएगो जू (San Diego Zoo) में घूमने गए थे. वीडियो में वे दर्शकों को हाथी के बारे में बेसिक जानकारी दे रहे हैं. इस वीडियो को आप jawed यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते है. वीडियो महज 19 सेकंड का है और इस पर अब तक 315 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
2005 में लॉन्च हुआ था यूट्यूब
YouTube को 14 फरवरी 2005 को लॉन्च किया गया था. ये गूगल के बाद देखी जाने वाली दूसरी ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग वेबसाइट है. आज के वक्त दुनियाभर के अधिकांश लोग यूट्यूब पर अपनी वीडियो अपलोड कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम का इस्तेमाल आज के वक्त में अधिकांश लोग कर रहे हैं. इस ऐप पर लोग अपने फोटो, वीडियो और रील्स शेयर करते हैं. कई लोग इस ऐप के जरिए पैसे भी कमा रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इंस्टाग्राम पर सबसे पहला पोस्ट किसने और क्या किया था.
इंस्टाग्राम पर सबसे पहला पोस्ट
इंस्टाग्राम पर सबसे पहली फोटो किसने और कब शेयर की थी? इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई सबसे पहली फोटो पियर 38 पर साउथ बीच हार्बर की एक तस्वीर थी. जिसे इस ऐप के फाउंडर माइक क्राइगर ने 16 जुलाई 2010 को शाम 5 बजकर 26 मिनट पर पोस्ट किया था. इसके बाद जो तस्वीर पोस्ट हुई थी, वह इसी दिन ऐप के दूसरे फाउंडर Kevin Systrom ने की थी. उन्होंने पोस्ट में एक कुत्ते और उनकी प्रेमिका के पैर की तस्वीर को कुछ घंटों बाद 9 बजकर 24 मिनट पर शेयर की थी. ये दोनों ही तस्वीर ऐप के लॉन्च होने से पहले अपलोड की गई थी.
बता दें कि इस ऐप की शुरुआत 6 अक्टूबर 2010 में हुई थी. इस ऐप के फाउंडर्स Kevin Systrom और Mike Krieger थे. इस ऐप को सबसे पहले एप्पल के ऐप स्टोर पर लॉन्च किया गया था. उस वक्त इस ऐप की मदद से फोटो और वीडियो शेयरिंग को आसान, तेज और खूबसूरत बनाना था. जानकारी के मुताबिक शुरुआत में इस ऐप को 25,000 लोगों ने डाउनलोड किया था. इंस्टाग्राम का नाम पहले Burbn था.
ये भी पढ़ें: Donkeys IQ level: इंसानों के लगभग बराबर होता है गधों का IQ लेवल, याददाश्त के मामले में तेज