हर इंसान अपने शरीर को लेकर सतर्क रहता है. शरीर में कहीं पर भी दाग या कोई दिक्कत आने पर टेंशन में आ जाता है. जिसके बाद डॉक्टर्स के पास पहुंचता है. हालांकि कई लोग इसे इग्नोर भी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जीभ पर सफेद दाग होना कैंसर का लक्षण हो सकता है. जी हां सफेद दाग कैंसर का लक्षण भी हो सकता है. कई लोग इन दाग को इग्नोर करते हैं, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे आपके सफेद दाग कैंसर का रूप ले सकते हैं.
जीभ पर सफेद दाग
कई लोगों के जीभ पर सफेद दाग होते हैं. जिसे इंसान इग्नोर करता है. लेकिन द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक जीभ पर दिखने वाले सफेद धब्बे जैसे दाग कैंसर के शुरूआती लक्षण हो सकते हैं, रिपोर्ट के मुताबिक इसे ल्यूकोप्लाकिया कहा जाता है. ब्रिटिश स्वास्थ्य सेवा के मुताबिक मुंह या जीभ पर नजर आने वाले ये सफेद धब्बे आकार में अनियमित होते हैं और उभरे हुए होते हैं. हालांकि आमतौर पर इनमें दर्द नहीं होता है. डॉ. क्रिस्टोफर चांग ने बताया वैसे तो ये खतरनाक नहीं होते, लेकिन ल्यूकोप्लाकिया के लगभग 10 प्रतिशत मामले कैंसर में बदल जाते हैं.
डॉक्टर से करें संपर्क
चीभ पर सफेद दाग होने पर उन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए. बल्कि जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. डॉक्टरों के मुताबिक जो लोग धूम्रपान ज्यादा करते हैं, उनके मुंह में ये सफेद दाग आने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. इसलिए अगर आपकी जीभ पर सफेद दाग दिखता है, तो डेंटिस्ट को दिखाना चाहिए.
धूम्रपान खतरनाक
बता दें कि ल्यूकोप्लाकिया उन लोगों को सबसे ज्यादा होने की संभावना होती है, जो धूम्रपान करते या तम्बाकू चबाते हैं. इसके लगभग 50 प्रतिशत मामले कैंसर में बदल जाते हैं. जानकारी के मुताबिक आठ से 10 साल में यह स्टेज-1 कैंसर में बदल जाता है. वहीं समय से इसका इलाज नहीं होने पर अगले एक साल में यह स्टेज 2 कैंसर तक पहुंच जाता है. इतना ही नहीं 14 साल होते होने तक यह स्टेज 3 कैंसर में पहुंच जाता है. जिससे मुंह में सूजन होने लगती है और जीभ काली हो जाती है. जब ये स्टेज 4 में पहुंचता है, फिर इंसान का बचना मुश्किल हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Lion Teeth Damaged: क्या सही में दांत सड़ने की वजह से मर जाता है शेर? बहुत कम लोग जानते हैं ये फैक्ट