Ratan Tata Family: टाटा ग्रुप के मुखिया रतन टाटा के बारे में न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में लोग जानतेे हैं. रतन टाटा, टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरपर्सन हैं. जिन्होंने कभी शादी नहीं की. वहीं लोग उनके परिवार के बारे में जानने की जिज्ञासा तो रखते हैं लेकिन बहुत कम ही लोग हैं जिन्हें उनके बारे में पता हो. तो चलिए रतन टाटा के परिवार के बारे में कौन-कौनसे सदस्य हैं उनके बारे में जान लेते हैं.
रतन टाटा के परिवार में हैं इतने सदस्य
रतन टाटा के परिवार में सबसे पहले जिमी टाटा का नाम आता है. जो उनके छोटे भाई हैं. जबकि नोएल टाटा उनके पिता की ओर से सौतेले भाई हैं. जिमी टाटा, रतन टाटा से 2 साल छोटे हैं और 90 के दशक में उन्होंने सेवानिवृत होने से पहले विभिन्न कंपनियों में काम किया था. जिमी टाटा, रतन टाटा की ही तरह टाटा संस और कई दूसरी कंपनियों में शेयरधारक भी हैं. जिमी टाटा, सर रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं. उन्होंने भी कभी शादी नहीं की और वो मुंबई के कोलाबा में एक डबल बेडरूम वाले फ्लैट में रहते हैं.
कौन हैं रतन टाटा की सौतेली मां
नवल टाटा की दूसरी पत्नी सिमोन नवल टाटा एक स्विस मूल की भारतीय व्यवसायी हैं. सिमोन 1961 में लैक्मे लिमिटेड के बोर्ड में शामिल थीं जो 1964 में कंपनी की प्रबंध निदेशक बनी थीं. उन्होंने 1982 में बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला और 30 अक्टूबर 2006 तक इसकी गैर कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में काम करती रही थीं.
इसके बाद रतन टाटा और जिमी टाटा के सोतेले भाई नोएल टाटा हैें. जो नवल और सिमोन टाटा के बेटे हैं... वो आयरिश नागरिकता वाले भारतीय बिजनेसमैन हैं. उन्होंने आलू मिस्त्री से शादी की. जिनसे उन्हें तीन बच्चे लिआ, माया और नेविल हैं. वहीं रतन टाटा ने कभी शादी नहीं की न ही उन्होंने कभी अपना परिवार बसाया. जिसके चलते उनके भाई बहन ही उनका अपना परिवार हैं.
यह भी पढ़ें: Basmati Rice: कौनसा है वो चावल, जिसे लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही है जंग