लॉरेंस बिश्नोई के परिवार में कौन-कौन, कितने लोग अपराध की दुनिया में रख चुके कदम?
जेल में रहते हुए भी लॉरेंस बिश्नोई अपराध की दुनिया में एक्टिव है. किसी न किसी अपराध से उसके जुड़े होने की खबरें आती रहती हैं. इस बीच चलिए जानते हैं कि आखिर उसके परिवार में कौन-कौन है.
Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही चर्चाओं में है. लॉरेंस बिश्नोई वैसे तो जेल में बंद है, लेकिन फिर भी वो अपराध की दुनिया में एक्टिव है. वैसे तो हर पिता चाहता है कि उसका बेटा समाज में इज्जत बनाए और नाम कमाए. इसी तरह लॉरेंस बिश्नोई के पिता ने भी उसे बड़ा आदमी बनाने का सपना देखा था. उसके पिता ने अपनी मेहनत से जीवनभर मेहनत की और उसके पालन-पोषण में कोई कसर नहीं छोड़ी. ऐसे में सवाल उठता है कि फिर लॉरेंस बिश्नोई एक बड़ा गैंगस्टर कैसे बन गया. चलिए जानते हैं.
यह भी पढ़ें: हिटलर ने एक यहूदी वेश्या की वजह से मचाया था कत्लेआम? जानें क्या है तानाशाह की ये कहानी
कौन है लॉरेंस बिश्नोई?
12 फरवरी 1993 को पंजाब के फिरोजपुर के एक गांव में जन्में लॉरेंस का चेहरा एकदम चमकदार था. यही देखकर उसकी मां ने उसका नाम लॉरेंस रख दिया. 12वीं तक वो अबोहर गांव में पढ़ा और साल 2010 में आगे की पढ़ाई करने के लिए चंड़ीगढ़ के जीएवी कॉलेज में पहुंच गया. 2011-12 के बीच पंजाब यूनिवर्सिटी में लॉरेंस ने वकालत की पढ़ाई पूरी की. यूनिवर्सिटी में वो छात्र संगठन स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी (SOPU) का अध्यक्ष था, जो कि उसने ही बनाई थी.
छात्र चुनाव से कैसे अपराध की दुनिया में पहुंचा लॉरेंस?
लॉरेंस ने SOPU के बैनर तले छात्र संघ का चुनाव लड़ने का फैसला किया. जीतने के लिए बहुत प्रयास किए, लेकिन वह चुनाव हार गया. हार का दर्द वो बर्दाश्त नहीं कर पाया. इसका बदला लेने के लिए उसने एक रिवाल्वर खरीदी. फिर जब चुनाव में लॉरेंस का हारने वाली टीम से सामना हुआ तो भिड़ंत में उसने सामने वाली टीम पर गोली चला दी. इसी स्टूडेंट पॉलिटिक्स में उसकी मुलाकात गोल्डी बराड़ से हुई. इसके बाद वो धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया. साल 2010 में लॉरेंस ने हत्या का प्रयास, ज़मीनों पर अतिक्रमण, जानलेवा हमला, शराब तस्करी और डकैती करना शुरू कर चुका था. साल 2010 में लॉरेंस के खिलाफ पहली एफआईआर हत्या के प्रयास की थी. इसके बाद धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में एक्टिव होता गया और खुद का गिरोह खड़ा कर लिया.
यह भी पढ़ें: World Tsunami Awareness Day: सुनामी ने कई साल पहले मचाई थी सबसे बड़ी तबाही, 90 हजार लोगों की एक झटके में हुई थी मौत
लॉरेंस के घर में कौन-कौन है?
लॉरेंस के पिता लखबीर सिंह बिश्नोई हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल थे. वो हमेशा से लॉरेंट को आईपीएस अधिकारी के रूप में देखना चाहते थे. हालांकि लॉरेंस अपराध की दुनिया में चला गया और अपने पिता के समझाने पर भी कभी वापस नहीं आया. वहीं उसकी मां ममता बिश्नोई एक पढ़ी-लिखी गृहणी हैं. इसके अलावा उसका एक भाई भी है जिसका नाम अनमोल बिश्नोई है. वो भी अपराध की दुनिया में एक्टिव है और अपने ठिकाने बदलते रहता है. अनमोल का नाम सिद्दू मुसेवाला की हत्या में सामने आया था. उसका चचेरा भाई राकेश बिश्नोई भी है. जो अपराध की दुनिया से दूर है.
यह भी पढ़ें: हिटलर ने एक यहूदी वेश्या की वजह से मचाया था कत्लेआम? जानें क्या है तानाशाह की ये कहानी