एक्सप्लोरर
Advertisement
वो कौन-कौन से लोग हैं, जो भारतीय होने के बाद भी नहीं दे सकते हैं वोट? ये रही लिस्ट
भारत लोकतांत्रिक देश है, जहां देश के नागरिकों को अपनी सरकार चुनने का मौका मिलता है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो भारत में ही रहते हैं लेकिन वो वोट नहीं दे सकते.
Voting Rights in India: भारत में लोगों को अपनी सरकार ख़ुद चुनने का अधिकार है. हमारे देश में किसी व्यक्ति की उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा है तो उसे वोट देने का अधिकार है. ऐसे में शायद ही आपको पता होगा कि हमारे देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो देश के नागरिक होने के बाद भी वोट देने का अधिकार नहीं रखते हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि भारत का संविधान ही कहता है. तो चलिए जानते हैं कि ये लोग आख़िर वोट क्यों नहीं कर सकते और इसके पीछे की वजह क्या है.
भारत में ये लोग नहीं कर सकते मतदान
- भारत में कई लोग ऐसे भी हैं जिनका नाम मतदाता सूची में है तब भी वो मतदान नहीं कर सकते हैं. भारत के संविधान में भी इसका उल्लेख है. जैसे यदि किसी व्यक्ति को कोर्ट की तरफ़ से मानसिक बीमार घोषित कर दिया गया है, तब उस व्यक्ति को वोट देने का अधिकार नहीं है और ऐसे व्यक्ति को मतदान नहीं करने दिया जाता.
- इसके अलावा भारत के संविधान के अनुसार, वो लोग भी वोट देने का अधिकार नहीं रखते हैं जो विदेशों में जाकर बस गए हैं. जैसे यदि आप विेदेश में जाकर बस गए हैं और आपने वहां की नागरिकता ले ली है तब आपको भारत में होने वाले किसी भी चुनाव में वोट देने का अधिकार नहीं है.
- यदि आप 18 साल या उससे ज़्यादा उम्र के हैं और यदि आपका नाम वोटिंग लिस्ट में नहीं है तब उस स्थिति में आपके पास मतदान करने का अधिकार नहीं होता है.
- यदि आप किसी जुर्म में जेल गए हैं और जेल में ही बंद हैं तब भी आपको वोट देने का अधिकार नहीं होता है. फिर चाहे आप विचाराधीन क़ैदी ही क्यों न हों. हालांकि कुछ क़ैदियों को वोट देने की छूट रहती है.
यह भी पढ़ें: सबसे पहले कब पहन गया मंगलसूत्र? भारत के अलावा इन देशों की महिलाएं भी पहनती हैं
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, जनरल नॉलेज और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion