अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव पर दुनियाभर की नजर है. इस बीच राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद यूएस सीक्रेट सर्विस की डायरेक्टर किंबर्ली ने इस्तीफा दे दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूएस सीक्रेट सर्विस का डायरेक्टर कौन और कैसे बनता है. आज हम आपको बताएंगे कि यूएस सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर का चयन कैसे होता है. 


अमेरिका


अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. पूरी दुनियाभर की नजर अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव पर है. अभी हाल ही में राष्ट्रपति बाइडेन ने खुद को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है, उन्होंने खुद को इस रेस से बाहर कर लिया है. उनकी जगह कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी के तौर पर चुनाव लड़ सकती हैं. वहीं डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद यूएस सीक्रेट सर्विस की डायरेक्टर किंबर्ली ने भी इस्तीफा दे दिया है. आसान भाषा में समझिए तो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिका की राजनीति में बहुत उलट फेर हो रहा है. लेकिन सवाल ये है कि यूएस सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर का चुनाव कैसे और कौन करता है. 


यूएस सीक्रेट सर्विस


यूएस सीक्रेट सर्विस अमेरिका की सुरक्षा बहुत जरूरी हिस्सा है. इनकी नजर हर किसी पर होती है. अमेरिका में राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपतियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीक्रेट सर्विस के ऊपर ही होता है. इसे अमेरिका की सबसे खास और जरूरी सुरक्षा एजेंसी माना जाता है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद इसको लेकर सवाल उठ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है. 


कौन हैं किंबर्ली?


बता दें कि किंबर्ली चीटल ने सितम्बर 2022 में अमेरिका की सीक्रेट सर्विस का कार्यभार संभाला था. वो इस एजेंसी की 27वीं डायरेक्टर हैं. उन्होंने अमेरिकी सीक्रेट सर्विस में 27 से ज्यादा साल तक काम किया है. वहीं सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति से पहले उन्होंने पेप्सिको के साथ ग्लोबर सिक्योरिटी में वरिष्ठ निदेश के रूप में कार्य किया था. वह उत्तरी अमेरिका में कंपनी की सुविधाओं के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए जिम्मेदार थी. इसके पहले उन्होंने सीक्रेट सर्विस में ऑफिस ऑफ प्रोटेक्टिव ऑपरेशंस की सहायक निदेशक के रूप में काम किया था. साल 2021 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चील को राष्ट्रपति रैंक अवार्ड से सम्मानित किया था, इसके बाद अगले ही साल उन्हें सीक्रेट सर्विस का निदेशक बना दिया गया था. 


कौन बनता है डायरेक्टर


अब सवाल ये है कि आखिर अमेरिका सीक्रेट सर्विस का चुनाव कैसे होता है? जानकारी के मुताबिक अमेरिकी सरकार तय करती है कि सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर कौन बनेगा. हालांकि भारत की तरह ही अमेरिका में जिस पार्टी की सरकार बनती है, उनके पास अधिकार होता है कि वो किसे डायरेक्टर बनाएंगे. लेकिन सुरक्षा के लिहाज से ये बहुत अहम पद होता है, इसलिए जिनके पास अनुभव होता है, उन्हें ही डायरेक्टर बनाया जाता है. 


ये भी पढ़ें: दिल्ली नहीं ये शहर सबसे ज़्यादा प्रदूषित, देखिए कितना था एयर क्वालिटी इंडेक्स