Who Called Indians Hindus: भारत की सभ्यता हजारों साल पुरानी है.यहां की धरती पर कई पवित्र धर्मों का उद्भव हुआ है.यहां सबसे ज्यादा माने जाने वाले 'हिंदू धर्म' की अपनी खास संस्कृति,प्राचीनता और महान धार्मिक ग्रंथ हैं. क्या आपको पता है कि हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों को यानी भारत में रहने वालों को सबसे पहले हिंदू किसने कहा.अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ये दिलचस्प जानकारी देंगे-
किसने कहा हिंदू-
भारत के लोगों को हिंदू कहने का जो चलन है उसकी शुरुआत बहुत दिलचस्प है. हिंद यानी भारत की जनता को सबसे पहले हिंदू किसी भारतीय व्यक्ति या ग्रंथ ने नहीं बल्कि अरबों ने कहा था. आज यह शब्द सनातन धर्म को मानने वालों का पर्याय बन गया है और उनकी पहचान पूरी दुनिया में हिंदू के तौर पर ही होती है.
ऐसे पड़ा देश का नाम भारत-
देश का नाम भारत पड़ने के पीछे अलग-अलग विचार और अलग-अलग तर्क दिए जाते हैं. लेकिन मान्य तर्क यह है कि हिंदुओं के प्राचीन ग्रंथ ऋग्वेद में उल्लेखित किए गए 'भरत' कबीले के नाम पर हमारे देश का नाम भारत पड़ा है.
कुछ विद्वानों का कहना है कि ऋषभदेव(जैन धर्म के पहले तीर्थंकर) के बड़े बेटे भरत के नाम पर इस देश का नाम भारत पड़ा है.जहां देश को हिंदुस्तान कहे जाने की बात है तो ईरानियों ने इस देश को 'हिंदुस्तान' कहकर बुलाया.
ऐसे पड़ा इंडिया नाम-
भारत का नाम इंडिया पड़ने के पीछे भी दिलचस्प कहानी है. भारत को यह नाम देने वाले मूल रूप से यूनानी थे. हड़प्पा काल में कपास को यूनानी लोग सिंडन कहते थे. इसकी वजह से यहां की नदी का नाम और इस सभ्यता को इंडस कहा जाने लगा. आगे चलकर यही शब्द इंडिया में तब्दील हो गया.भारत के संविधान में भी इस देश को इंडिया और भारत कहा गया है.
Muslims In India: भारत में पहली बार ऐसे आया इस्लाम धर्म? पढ़िए इससे जुड़ी कहानी