चीन में किसे मिल सकती है नागरिकता, जानें यहां क्या हैं सिटिजनशिप के नियम
दुनियाभर में कई लोगों का मन दूसरे देशों में जाकर बसने का होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीन में नागरिकता प्राप्त करने को लेकर क्या नियम है. चीन में सिर्फ इन लोगों को मिलती है नागरिकता.
दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं, जहां पर लोग जाकर बसना चाहते हैं. चीन भी उन देशों में आता है, जहां पर दूसरे देशों के लोग आकर हमेशा के लिए बसना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी दूसरे देश के व्यक्ति को चीन की नागरिकता कैसे मिलती है. आज हम आपको चीन की नागरिकता से जुड़ा नियम बताएंगे.
चीन
चीन आज भारत के बाद दुनिया का सबसे अधिक आबादी का देश है. दुनियाभर के कई देश के लोग चीन की नागरिकता हासिल करना चाहते हैं. हालांकि चीन में नागरिकता हासिल करने के इच्छुक विदेशियों के लिए चीनी रिश्तेदार होना आवश्यक है, जो देश में बसे हुए हैं. वहीं यदि आपका कोई रिश्तेदार नहीं है, जो चीनी नागरिक है और चीन में रहता है, तो आपको चीनी नागरिक बनने की संभावना कम है. नागरिकता प्राप्त करने के लिए देश में लंबे समय तक रहना जरूरी है, खास बात ये है कि चीन में रहते हुए आपके पास दोहरी नागरिकता नहीं हो सकती है.
चीनी नागरिकता पाने का तरीका
क्या आप जानते हैं कि चीनी नागरिकता पाना काफी मुश्लिक होता है. क्योंकि चीन में नागरिकता के लिए आवदेन करने के कई अपने नियम है, जो बाकी देशों से काफी अलग हैं.
जानिए कैसे मिलेगी नागरिकता?
जन्म के समय - अगर चीन में पैदा होने वाले बच्चे के माता-पिता में से कम से कम एक चीनी नागरिक है, तो बच्चे को जन्म के समय ही चीनी नागरिकता मिल जाती है.
प्राकृतिककरण - अगर कोई व्यक्ति पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना (सीएनएल) के राष्ट्रीयता कानून के अनुच्छेद 7 और 8 में बताई गई शर्तों को पूरा करता है, तो वह प्राकृतिककरण के ज़रिए चीनी नागरिकता के लिए आवेदन कर सकता है.
रिश्ते के ज़रिए - अगर कोई व्यक्ति चीनी नागरिकों के करीबी रिश्तेदार है, तो उसे नागरिकता मिल सकती है.
बसने के ज़रिए - अगर कोई व्यक्ति चीन में बस गया है, तो उसे नागरिकता मिल सकती है.
अंतरराष्ट्रीय दत्तक ग्रहण - अगर कोई विदेशी बच्चा 18 साल से कम उम्र का है और वह चीन में रहने वाले चीनी नागरिक या स्थायी निवासी माता-पिता के साथ रहता है, तो उसे चीनी स्थायी निवास मिल सकता है.
इसके अलावा चीनी नागरिकता छोड़ने के लिए व्यक्ति को फ़ॉर्म आईडी 924 भरकर आवेदन कर सकता है. यह फ़ॉर्म चीनी या अंग्रेज़ी में भरा जा सकता है. इसके बाद चीनी नागरिकता छोड़ने का प्रोसेस शुरू हो जाता है. लेकिन चीन में रहकर कोई व्यक्ति दो देशों की नागरिकता नहीं ले सकता है.
ये भी पढ़ें: बिना पार्टनर से पूछे नहीं करवा सकते हैं अबॉर्शन, इस देश में है ये नियम