दुनियाभर के लोगों का अंतरिक्ष को लेकर बहुत सारे सवाल होते हैं. अलग-अलग देशों के वैज्ञानिक और स्पेस एजेंसी भी बहुत सारे सवालों का जवाब खोजने में लगे हुए है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंतरिक्ष में अब तक सबसे ज्यादा दिनों तक कौन रूका है. आज हम आपको बताएंगे कि अंतरिक्ष में महिला या पुरुष सबसे ज्यादा दिनों तक कौन अंतरिक्षयात्री रूका है. 


अंतरिक्षयात्री


 स्पेस एजेंसी से अलग-अलग अंतरिक्षयात्री अपने खोज और रिसर्च के लिए स्पेस में जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं सबसे ज्यादा दिनों तक अंतरिक्ष में रहने का रिकॉर्ड किसके नाम पर है. जानिए आखिर किस महिला और पुरुष यात्री ने अभी तक सबसे ज्यादा दिन अंतरिक्ष में बिताया है. बता दें कि 59 वर्षीय रूसी कॉस्मोनॉट ओलेग कोनोनेंको ने अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा समय तक रहने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने 878 से अधिक दिन में स्पेस में रह कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था.


 बता दें कि कोनोनेंको ने रूस के ही अंतरिक्ष यात्री गेन्नेडी पडल्का का रिकॉर्ड तोड़ा था. गेन्नेडी पडल्का ने कुल 878 दिन, 11 घंटे, 29 मिनट और 48 सेकंड का समय अंतरिक्ष में बिताया था. जानकारी के मुताबिक कोनोनेंको ने 2008 से अब तक पांच बार स्पेस में ट्रैवल किया है. कॉस्मोनॉट ने 1988 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग प्रोग्राम में दाखिला लिया था. वहीं कई तरह के प्रशिक्षण और चयन के बाद 2008 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में उन्होंने पहली उड़ान भरी थी. 


महिला अंतरिक्षयात्री


अमेरिकी की अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच के नाम अंतरिक्ष में सबसे लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड है. बता दें कि क्रिस्टीना कोच 328 दिन तक अंतरिक्ष स्टेशन में थी. इससे पहले कोई भी महिला अंतरिक्ष यात्री इतने लंबे मिशन पर नहीं गयी थी. अब सवाल ये है कि इससे पहले किसके नाम पर था रिकॉर्ड. बता दें कि पिछला रिकॉर्ड अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पेगी विटसन के नाम था. वो 2016-17 के दौरान स्टेशन कमांडर के रूप में 288 दिन तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में थी. वहीं अंतरिक्ष में 328 दिन रहने के दौरान  कोच ने धरती के 5,248 चक्कर लगाते हुये 13.9 करोड़ किलोमीटर की यात्रा की है. यह 291 बार चाँद पर पहुंचकर वापस आने जितनी दूरी है. इतना ही नहीं इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी स्पेसवॉक में पूरी तरह महिलाओं का दल अंतरिक्ष स्टेशन के बाहर गया था. 


ये भी पढ़ें: Smallest City: ये है दुनिया का सबसे छोटा शहर, घर में होते हैं जितने सदस्य, उतनी है यहां की पूरी आबादी