World Record: ये आदमी खींच लेता है 6.25 इंच तक खाल, मिलिए दुनिया में सबसे लचीली स्किन वाले शख्स से
World Record: दुनिया की सबसे स्ट्रेची स्किन होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड गैरी टर्नर के नाम है. गैरी अपने पेट की स्किन को 6.25 इंच तक खींच सकते हैं.
World Record: अगर आपसे कहा जाए कि अपनी खाल को पकड़कर खीचों, तो आप उसे कितना कितना खींच पाएंगे? ज्यादा से ज्यादा 1 इंच और उसमें भी आपको बहुत दर्द होगा लेकिन दुनिया में एक ऐसा व्यक्ति भी है जो अपने पेट की खाल को 6.25 इंच तक खींच सकता है. इस आदमी के नाम दुनिया की सबसे लचीली स्किन होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. अगर आप इसको अपनी स्किन को खींचते हुए देखेंगे तो आप यही सोचेंगे कि ये स्किन है या कपड़ा. आइए जानते हैं इस अनोखी स्किन वाले आदमी के वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में.
स्ट्रेची स्किन का रिकॉर्ड
दुनिया की सबसे स्ट्रेची स्किन होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड गैरी टर्नर के नाम है. एहलर्स-डानलोस सिंड्रोम (EDS), जो कि एक अजीब मेडिकल कंडीशन है, के चलते गैरी टर्नर के नाम स्ट्रेची स्किन होने का रिकॉर्ड है. बता दें कि गैरी अपने पेट की स्किन को 6.25 इंच तक खींच सकते हैं. आश्चर्य की बात तो यह है कि जब गैरी अपनी स्किन को स्ट्रेच करते हैं तो उन्हें बिल्कुल भी दर्द महसूस नहीं होता है. ऐसा खुद गैरी ने बताया है.
क्या है एहलर्स-डानलोस सिंड्रोम (EDS)
EDS आनुवंशिक संयोजी ऊतक विकारों का एक समूह है जो शरीर में कोलेजन को प्रभावित करता है. हाइपरमोबाइल EDS आबादी में पाई जाने वाली सबसे आम किस्म है, जिसने 5000 लोगों में से 1 को प्रभावित किया है. हाइपरमोबिलिटी, विभिन्न किस्मों में से EDS के सबसे सामान्य लक्षणों में से एक है.
EDS का क्या कारण है
सबसे सामान्य प्रकार के EDS के सही कारण अज्ञात हैं. EDS की विशेषताओं से पता लगता है कि संयोजी ऊतकों और संभवत: कोलेजन जो कि पूरे शरीर में पाया जाने वाला प्रोटीन है, के साथ एक समस्या है. अन्य दुर्लभ प्रकार के EDS के साथ, शरीर में कोलेजन जीन में से एक में एक दोष के रूप में निर्धारित किया गया है.
माना जाता है कि इस स्थिति को विरासत में लिया गया है जिसका मतलब है कि यह परिवार में एक पीढ़ी से अगली पीढ़ी तक पारित किया जा सकता है. इसके परिणामस्वरूप संयोजी ऊतक अंगों को साथ मिलाकर और उनका समर्थन करने के अपने काम में कम प्रभावी हो जाते हैं.
साभार: ये वीडियो और स्टोरी हमने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट से ली है. वहीं से वीडियो भी लिया गया है.
इसे भी जानें -
अफीम से मिला खांसी का इलाज और फिर बना दुनिया का पहला कफ सिरप, जानिए कैसे