इस धरती पर पैदा होने वाला हर जीव समय के साथ बच्चे से जवान होता है और समय के साथ ही जवानी से बुढ़ापे की ओर बढ़ता है. लेकिन ब्रायन जॉनसन (Brian Johnson) ऐसा नहीं चाहते. वह प्रकृति के चक्र के खिलाफ खुद को खड़ा कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात की उनको इसमें सफलता भी हासिल होती दिख रही है. लेकिन इस सफलता के लिए क्या कुछ करना पड़ रहा है और कितना पैसा खर्च करना पड़ रहा है...जब आप इसके बारे में जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे. हालांकि, खर्च से पहले आप ये जान लीजिए कि ये करोड़पति आंत्रप्रेन्योर आखिर है कौन.
कैन हैं ब्रायन जॉनसन
ब्रायन जॉनसन कैलिफोर्निया के रहने वाले हैं. ब्रायन एक करोड़पति बिजनेसमैन और आंत्रप्रेन्योर हैं. ब्रायन बायोटेक कंपनी कार्नेल्को के मालिक हैं और उन्हीं की कंपनी 'ब्लूप्रिंट' नाम से एक प्रोजेक्ट चला रही है जिसका वो हिस्सा हैं. इसी ब्लू प्रिंट प्रोजेक्ट के तहत ब्रायन जॉनसन अपनी बढ़ती उम्र के बावजूद अपनी जवानी को कायम रखने और यहां तक कि अपने शरीर को और भी ज्यादा युवा बनाने पर काम कर रहे हैं.
अपने शरीर के हर हिस्से की उम्र को रिवर्स कर रहे हैं ब्रायन
ब्रायन जिस पद्धति से अपने आप को युवा बनाने की कोशिश कर रहे हैं, उसमें इंसान के शरीर के अलग-अलग हिस्सों को युवा बनाया जाता है. यानी बढ़ती उम्र के बावजूद शरीर के उन हिस्सों को ट्रीटमेंट के जरिए ऐसा बना दिया जाता है कि वह बिल्कुल एक किशोर युवा के शरीर के हिस्से की तरह काम करते हैं. बीबीसी में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रायन कहते हैं कि वह 18 साल का युवा बनना चाहते हैं. उनका कहना है कि अगर हम उम्र के बढ़ने की गति को धीमा कर दें और इसके साथ ही उसे रिवर्स कर दें तो यह मानव होने का अर्थ ही बदल देगा. ब्रायन बताते हैं कि बायलॉजिकली वह कुछ 100 साल के हैं, लेकिन उनके बायें कान की उम्र 64 की है. जबकि फिटनेस टेस्ट के मुताबिक उनका शरीर एक 18 साल के युवा जैसा है. वहीं उनके दिल का टेस्ट बताता है कि वह 37 के हैं और उनके डायाफ्रम की स्ट्रेंथ बताती है कि वह 18 के हैं.
अपने इस प्रोजेक्ट पर कितना खर्च कर रहे हैं ब्रायन
रिपोर्ट के मुताबिक ब्रायन जॉनसन एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसका मकसद है इंसानों के एपिजेनेटिक कॉन्स्टिट्यूशन (Epigentic Constitution) में बदलाव कर के उनके शरीर के अंगों के बढ़ते उम्र को या तो धीमा कर देना या फिर उन्हें रिवर्स कर देना. इसके लिए ब्रायन खुद इस रिसर्च का हिस्सा हैं और अपने ऊपर ही सारे प्रयोग करा रहे हैं. ब्रायन को जवान करने के लिए कुल 30 मेडिकल प्रोफेशनल की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. खर्च की बात करें तो इस प्रोजेक्ट के लिए ब्रायन हर साल करीब 16 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: क्या CRICKET का फुल फॉर्म जानते हैं आप? जानिए इसे जेंटलमैन गेम क्यों कहा जाता है