देश में अब तक का सबसे महंगा अपार्टमेंट, इसकी स्टांप ड्यूटी की कीमत में ही आ जायेंगे कई बंगले और गाड़ियां
यह अपार्टमेंट कुल 27,160 स्क्वायर फुट के एरिया में है, जिसे खरीदने के लिए 1.36 लाख रुपये प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से कीमत चुकाई गई है. जेपी तपाड़िया ने इसे खरीदा है.
देश में अगर सबसे आलीशान और महंगे घर की बात करें तो बेशक वो उद्योगपति मुकेश अंबानी का Antilia है. जिसकी कीमत करीब 12,000 करोड़ रुपये बताई जाती है. लेकिन, आज हम आपको देश में अब तक बिके सबसे सबसे महंगे अपार्टमेंट के बारे में बताएंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस अपार्टमेंट की सिर्फ स्टांप ड्यूटी की कीमत में कई बंगले और गाडियां खरीदी जा सकती हैं.
देश का सबसे महंगा अपार्टमेंट मायानगरी मुंबई में बिका है. जिसकी कीमत 369 करोड़ रुपये है. यह भारत में बेचा गया अब तक का सबसे महंगा अपार्टमेंट हैं. इसे खरीदने वाले शख्स का नाम जेपी तापड़िया (JP Tapariya) है. इस अपार्टमेंट को खरीदने के लिए सिर्फ स्टॉम्प ड्यूटी के ही 19.07 करोड़ रुपये चुकाए गए हैं. यह लग्जरी ट्रिप्लेक्स घर दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल में बना हुआ है. इसके एक तरफ अरब सागर और दूसरी तरफ हैंगिंग गार्डन्स के खूबसूरत नजारे हैं.
2026 तक बनकर तैयार होगा
यह अपार्टमेंट लोढ़ा मालाबार आवासीय टावर की 26वीं, 27वीं और 28वीं मंजिल पर है और अभी इसका निर्माण कार्य चल रहा है. उम्मीद है कि साल 2026 तक यह बनकर तैयार हो जाएगा. इसके पहले भारत का सबसे महंगा घर नीरज बजाज ने इसी टावर में खरीदा था. उन्होंने एक पेंटहाउस को 252.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.
इस हिसाब से हुई डील
यह अपार्टमेंट कुल 27,160 स्क्वायर फुट के एरिया में है, जिसे खरीदने के लिए 1.36 लाख रुपये प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से कीमत चुकाई गई है. इस हिसाब से यह भारत की सबसे महंगी घर की डील है.
कौन हैं जेपी तपाड़िया?
जेपी तपाड़िया गर्भनिरोधक उत्पाद बनाने वाली कंपनी फैमी केयर के संस्थापक हैं. तपाड़िया परिवार की हिस्सेदारी अनंत कैपिटल, स्प्रिंगवेल और गार्जियन फार्मेसी में भी है. तापड़िया फैमिली ने पिछले ही साल नवंबर में अपना आईकेयर बिजनेस 2,460 करोड़ रुपये में वायट्रिस इंक को बेच दिया था. इसके पहले भी साल 2015 में उन्होंने अपने वूमेन हेल्थकेयर व्यापार को 4,600 करोड़ रुपये में माइलान को बेचा था. तपाड़िया परिवार ने इस तरह अपने दो v बेचकर 7,000 करोड़ से अधिक रुपये हासिल किए थे.
यह भी पढ़ें - April Fool Day: जानिए पहली बार किसने किसको बनाया था अप्रैल फूल