सलमान खान के घर पर फायरिंग के बाद चर्चा में विश्नोई... कौन हैं ये और क्यों 'भाईजान' से 36 का आंकड़ा है!
Lawrence Bishnoi: जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स ने हाल ही में मुंबई में सलमान खान के घर पर हमला किया है. आखिर क्या है लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान से दुश्मनी की वजह. चलिए जानते हैं पूरी कहानी.
Lawrence Bishnoi: कल यानी 14 अप्रैल को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर दो अज्ञात बाइक सवारों हमलावरों ने फायरिंग की. हमलावरों ने सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चार-पांच राउंड फायर किए. यह फायरिंग करवाई गई लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा. जिसका सरगना लॉरेंस बिश्नोई इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. जेल में बंद होने के बाद भी लॉरेंस बिश्नोई का गैंग अपने कामों को बखूबी अंजाम दे रहा है.
जिसकी कमान फिलहाल विदेश में बैठे उसका साथी गोल्डी बराड़ और भांजा अनमोल बिश्नोई संभाल रहे हैं. सलमान खान को लेकर खतरे का अंदाजा काफी पहले लगाया जा चुका था. जब लॉरेंस बिश्नोई ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. चलिए जानते हैं कैसे लॉरेंस बिश्नोई इतना बड़ा गैंगस्टर बन गया.और आखिर क्या है लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान की बीच दुश्मनी की वजह.
कैसे गैंगस्टर बना लॉरेंस बिश्नोई ?
लॉरेंस बिश्नोई इस वक्त देश का सबसे बड़ा कुख्यात गैंगस्टर है. 31 साल का यह गैंगस्टर भले ही ज्यादातर जेल में रहा है. लेकिन लॉरेंस बिश्नोई का क्राइम नेटवर्क साल दर साल बढ़ा है. फिलहाल बात की जाए तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग में तकरीबन 1000 से ज्यादा शार्प शूटर मौजूद है. बिश्नोई के पास करोड़ों की संपत्ति है. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि और अन्य देशों में भी लॉरेंस बिश्नोई का क्राइम सिंडिकेट सक्रिय है. जेल में बैठे ही किसी को मरवा देना लॉरेंस बिश्नोई के बाएं हाथ का खेल है.
लॉरेंस पंजाब के फाजिल्का में एक पुलिस वाले के घर पैदा हुआ था. परिवार संपन्न था पैसे की कोई कमी नहीं थी. लॉरेंस बिश्नोई शुरुआत से ही काफी लोगों में घुलने मिलने वाला था. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान लॉरेंस बिश्नोई छात्र राजनीति में सक्रिय हुआ. यहां छोटी-मोटी लड़ाइयां हुई और और कहा जाता है कि उसकी गर्लफ्रेंड का कत्ल होने के बाद उसने बदला लेने के लिए क्राइम की दुनिया में कदम रखा. तो वहीं कुछ लोगों का कहना है अपने कजन के कत्ल का बदला लेने के लिए उसने हथियार उठाया.
पिछले 9 साल से जेल में है बंद
लॉरेंस बिश्नोई पिछले 9 साल से जेल में बंद है. इस दौरान उसने देश की अलग-अलग जेलों में वक्त गुजारा है. जहां भी गया है उसने वहां अपना क्राइम नेटवर्क बढ़ाने की पूरी कोशिश की है. यही कारण है कि जेल से बैठे-बैठे वह बाहर जुर्म का कारोबार बड़ी ही आसानी के साथ कर पा रहा है. पिछले साल लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से बैठे ही एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उसने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को मारना अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा मकसद बताया. चलिए जानते हैं आखिर क्या है सलमान से लॉरेंस की दुश्मनी की वजह.
क्या है सलमान खान से दुश्मनी की वजह?
बात साल 1988 की है सलमान खान 'हम साथ साथ हैं' मूवी की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग राजस्थान में चल रही थी. 27-28 सितंबर की रात सलमान खान फिल्म के बाकी कलाकारों के साथ शिकार पर निकले. जहां घोड़ा फार्म हाउस में काले हिरण का शिकार हुआ. इसके बाद 1 अक्टूबर की रात जोधपुर के कंकाली गांव में दो काले हिरणों का शिकार किया गया.
जहां हिरणों का शिकार हुआ वहां गांव वालों ने एक जिप्सी घूमती देखी तो वहां दौड़कर गए. तो उन्हें जिप्सी भागती हुई दिखाई दीं. गांव वालों ने जिप्सी में मौजूद लोगों के बीच बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का चेहरा पहचान लिया. इसके बाद उन पर केस दर्ज हुआ. हालांकि उस वक्त वह छूट गए.
काला हिरण है बिश्नोई समाज के लिए पूजनीय
लॉरेंस बिश्नोई की सलमान खान से सीधे तौर पर कोई दुश्मनी नहीं है. ना ही लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान से कभी किसी तरह की रैंनसम डिमांड की है. लॉरेंस बिश्नोई की सलमान खान से एकमात्र दुश्मनी की वजह है काला हिरण. क्योंकि सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने का इल्जाम है. और काला हिरण बिश्नोई समाज के लिए पूजनीय है.
लॉरेंस बिश्नोई कहे अनुसार सलमान खान ने काले हिरण का शिकार करके बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत की है. लॉरेंस बिश्नोई का कहना यह भी है कि अगर सलमान खान बिश्नोई समाज की कुलदेवी के सामने जाकर माफी मांग लेते हैं तो वह उन्हें माफ कर देगा.
सलमान खान को दी जान से मारने की धमकी
साल 2018 में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को पहली बार खुले तौर पर जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पिछले साल लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान खान को मारना उसकी जिंदगी का मकसद है.
इसके बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है. कुछ महीनों पहले ही सलमान खान के पिता सलीम खान को भी धमकी भरा खत मिला था. जिसमें लिखा था 'सलमान खान सलीम खान आपका भी मूसे वाला होगा.'
सिद्धू मूसे वाला और गोगमेड़ी की करवाई हत्या
लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों को इसलिए भी हल्के में नहीं लिया जा सकता. क्योंकि साल 2022 में 29 मई को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स ने पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या कर दी थी. हत्या से पहले सिद्धू मूसे वाला को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी दी थी.
तो वहीं पिछले साल दिसंबर में राजस्थान की राजधानी जयपुर में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी को उन्हीं के घर में आकर अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया. बाद में जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली.
यह भी पढ़ें: Prisoners in Jail: जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम, क्या जेल में भी है वीआईपी व्यवस्था