सोचिए अगर आपके घर के बाहर कोई गाड़ी काफी समय से खड़ी है और आपको नहीं पता है कि इसका मालिक कौन है तो आप परेशान हो जाएंगे. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप सिर्फ गाड़ी के नंबर की सहायता से गाड़ी के मालिक की पूरी जानकारी निकाल लेंगे. सबसे बड़ी बात कि इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप घर बैठे ही ये सब कर पाएंगे.


वाहन परिवाहन की वेबसाइट से


अगर आप किसी गाड़ी के नेबर से उसके मालिक की जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आपके लिए vahan Parivahan की वेबसाइट बड़े काम की है. सबसे अच्छी बात की ये सरकारी वेबसाइट है और इसे भारत सरकार चलाती है. इस वेबसाइट से गाड़ी के मालिक की जानकारी निकालने के लिए आपको सबसे पहले Vahan Parivahan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं  vahan.parivahan.gov.in इसके बाद यहां मोबाइल नंबर के साथ लॉग-इन करने का विकल्प होगा. वहीं इसके नीचे create account पर क्लिक करें.


अब अपना मोबाइल नंबर और मेल-आईडी इसमें डालकर अपना अकाउंट बनाएं. अब मोबाइल पर आए OTP को इसमें भरें और नया पासवर्ड बना लें. आप जैसे ही ये करेंगे आपको वापस से लॉग-इन पेज नज़र आएगा, वहा जा कर आपको लॉग-इन करना होगा.  इसके बाद अब आप जिस भी गाड़ी की जानकारी चाहते हैं, उसका नंबर प्लेट वाला नंबर यहां भर दें. इसके बाद फिर Captcha कोड भरते हुए, ‘Vahan search’ के विकल्प पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही आपको यहां सारी डिटेल मिल जाएंगी.


SMS की मदद से कैसे जानकारी हासिल करेंगे


अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो टेंशन नहीं लेना है. बिना इंटरनेट के भी आप गाड़ी के मालिक की पूरी जानकारी हासिल कर लेंगे. ये आप एसएमएस के जरिए करेंगे. इसके लिए आपको करना ये है कि पहले अपने फोन में एसएमएस ऐप खोलें फिर उसमें  VAHAN गाड़ी का नंबर टाइप करें और फिर उसे 7738299899 पर भेज दें. ऐसा करते ही आपके पास एसएमएस के जरिए तुंरत सारी जानकारी आ जाएगी.


ये भी पढ़ें: ऑटोमेटिक गियर वाली कार में D का क्या मतलब होता है? बहुत लोगों को नहीं पता ये बात!