New MP: 18वीं लोकसभा में सबसे रईस तो सबसे कर्जदार सांसद कौन? सिर्फ एक क्लिक से जानें नए सांसदों की रोचक बातें
Facts About New MP: 18वीं लोकसभा के तहत संसद में पहुंचने वाले सांसद चुने जा चुके हैं. आइए उनमें से कुछ के बारे में रोचक फैक्ट्स बताते हैं.
देश की 18वीं लोकसभा का भविष्य तय हो चुका है. 2019 में अकेले दम पर 303 सीटें जीतने वाली बीजेपी 2024 में भले ही 240 सीटों पर सिमट गई है, लेकिन केंद्र में एनडीए की सरकार बननी तय है. क्या आप जानते हैं कि नई संसद में सबसे रईस सांसद कौन है और सबसे ज्यादा कर्ज किस सांसद पर है? ऐसा सांसद कौन है, जिसने एक साल में बेतहाशा कमाई की तो ऐसे सांसद कौन हैं, जिनकी उम्र 25 साल है? अगर आपको इन सभी सवालों के जवाब नहीं पता हैं तो यह स्पेशल रिपोर्ट पढ़ लीजिए, जो खास आपके लिए तैयार की गई है.
सबसे पहले आपको बताते हैं कि 18वीं लोकसभा में सबसे रईस सांसद कौन हैं? इनमें सबसे पहले पायदान पर आंध्र प्रदेश की गुंटूर लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले टीडीपी के सांसद डॉ. चंद्र शेखर पेम्मासानी हैं. उनकी नेटवर्क करीब 5705 करोड़ रुपये है. दूसरे नंबर पर बीजेपी के टिकट से तेलंगाना की चेवेला सीट जीतने वाले कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी हैं, जिनकी नेटवर्थ करीब 4568 करोड़ रुपये है. वहीं, तीसरे पायदान पर भी बीजेपी के सांसद नवीन जिंदल हैं, जिन्होंने हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट से जीत दर्ज की. नवीन जिंदल की नेटवर्थ करीब 1241 करोड़ रुपये है.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि देश में इस वक्त सबसे रईस सांसद पर सबसे ज्यादा कर्ज भी है. वह कोई और नहीं, बल्कि आंध्र प्रदेश की गुंटूर सीट से जीतने वाले टीडीपी नेता डॉ. चंद्र शेखर पेम्मासानी हैं. उन पर करीब 1038 करोड़ का कर्ज है. वहीं, दूसरे नंबर पर डीएमके नेता एस जगत्राचकन हैं, जो तमिलनाडु की अरक्कोनम सीट से सांसद बने हैं. इन पर करीब 649 करोड़ रुपये का कर्ज है.
अब बात करते हैं उन सांसद की, जिन्होंने सालभर में सबसे ज्यादा कमाई की. इसका ऐलान उन्होंने अपने एफिडेविड में भी किया था. यह सांसद कोई और नहीं, बल्कि हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट से जीतने वाले बीजेपी सांसद नवीन जिंदल हैं. उन्हें सालभर में करीब 74 करोड़ रुपये की आय हुई थी.
देश की नई संसद में ऐसे नेता भी मौजूद रहेंगे, जो 25 साल की उम्र में सांसद बन गए हैं. इनमें बिहार की समस्तीपुर सीट से एलजेपी राम विलास पार्टी की नेता शाम्भवी पहले पायदान पर हैं. वहीं, यूपी की कौशाम्बी सीट से जीतने वाले पुष्पेंद्र सरोज और मछलीशहर सीट से विनर प्रिया सरोज भी इस लिस्ट में हैं. दोनों ही नेता समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद बने हैं.
नई संसद में 25 साल के तीन सांसदों के बारे में तो हमने आपको बता दिया, लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे बुजुर्ग सांसद कौन हैं? अगर नहीं तो आइए आपको बताते हैं. तमिलनाडु की श्रीपेरंबदूर सीट से डीएमके के टिकट पर चुनाव जीतने वाले टीआर बालू के नाम यह रिकॉर्ड है। उनकी उम्र 82 साल है, जो नई संसद में सबसे ज्यादा है.
अब आपको उन सांसदों से रूबरू कराते हैं, जिनके खिलाफ सबसे ज्यादा केस दर्ज हैं. पहले पायदान पर महाराष्ट्र की मधा सीट से सांसद मोहिते-पाटिल धैर्यशील राजसिंह हैं, जिन्होंने एनसीपी शरद पवार पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता. उनके खिलाफ 157 सीरियस आईपीसी तो 36 क्रिमिनल केस दर्ज हैं. दूसरे नंबर पर यूपी की नगीना सीट से सांसद बने चंद्रशेखर हैं. भीम पार्टी के चीफ चंद्रशेखर के खिलाफ 80 सीरियस आईपीसी तो 36 क्रिमिनल केस दर्ज हैं. तीसरे नंबर पर बिहार की पूर्णिया सीट से जीतकर सांसद बने पप्पू यादव हैं. उनके खिलाफ सीरियस आईपीसी के 42 तो 41 क्रिमिनल केस दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन पेश कर सकता है सरकार बनाने का दावा? किन नियमों के तहत बनती है सरकार