आपके पास जितने भी रूपये की भारतीय मुद्रा होगी, सबके ऊपर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर का नाम छपा होगा. कोई भी ऐसा रूपये का नोट नहीं होता है, जिस पर आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर नहीं होते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि भारतीय नोटों के ऊपर सबसे पहले किस गवर्नर का नाम छपा था. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.


भारतीय रूपये 


आईएएस संजय मल्होत्रा आरबीआई के नए गवर्नर हैं. आपने भारतीय रूपये के सभी नोटों पर देखा होगा कि जब वो नोट जारी होता है, उस समय नोट पर देश के गवर्नर का नाम और हस्ताक्षर होता है. देश में चलने वाले 10,20,50,100 और 500 के सभी नोटों पर आरबीआई गवर्नर का वचन, नाम और हस्ताक्षर मौजूद होता है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि भारत के नोटों पर सबसे पहले किस गवर्नर का नाम छपा था.


भारत के पहले गवर्नर


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के पहले गवर्नर सर ओसबोर्न स्मिथ हैं. बता दें कि 1 अप्रैल 1935 को आरबीआई की स्थापना हुई थी. वहीं ओसबोर्न स्मिथ 1 अप्रैल 1935 को आरबीआई के पहले गवर्नर बने थे. उस समय स्मिथ पेशेवर बैंकर थे और Bank of New South Wales में 20 साल और Commonwealth Bank of Australia में 10 साल सेवाएं देने के बाद 1926 में वो बतौर इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर बनकर भारत आये थे. हालांकि उनके कार्यकाल के दौरान आरबीआई ने नोट जारी नहीं किया था.


पहली बार आरबीआई ने कब किया था नोट जारी?


भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को हुई थी. लेकिन अपनी स्थापना के तीन साल बाद साल 1938 की जनवरी में आरबीआई ने पहली बार 5 रुपये का करेंसी नोट जारी किया था. इस नोट पर ‘किंग जॉर्ज VI’ की तस्वीर प्रिंट हुई थी. उस समय भारत के दूसरे गवर्नर जेम्स ब्रेड टेलर थे. उसी साल आरबीआई ने फिर 10 रुपये के नोट, मार्च में 100 रुपये के नोट और जून में 1,000 रुपये और 10,000 रुपये के करेंसी नोट जारी किए थे.


आजादी के बाद का पहला भारतीय नोट


आजाद भारत का पहला करेंसी नोट 1 रुपया रिजर्व बैंक द्वारा साल 1949 में जारी किया गया था. बता दें कि साल 1947 तक रिजर्व बैंक द्वारा जारी नोटों पर ब्रिटिश किंग जॉर्ज की तस्वीर छपती थी. लेकिन आजाद भारत के पहले 1 रुपया के नोट पर किंग जॉर्ज के चित्र के स्थान पर सारनाथ से अशोक स्तंभ के लॉयन कैपिटल प्रतीक के साथ नए बैंक नोट जारी हुए थे. उस समय गवर्नर बेनगल रामा राव थे. वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पहली बार साल 1969 में स्मरण के तौर पर गांधी जी की तस्वीर वाले 100 रुपये के नोट जारी किये थे.


ये भी पढ़ें:ये है दुनिया की सबसे जहरीली गैस, पहली सांस लेते ही हो जाता है खेल खत्म