AC on Upper Side: गर्मियों के मौसम में तिलमिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अपने घरों में पंखे, कूलर और एसी लगवाते हैं. गर्मी के मौसम में बाहर से जब एसी वाले कमरें में आते हैं और एसी चल रहा होता है तो काफी सुकून मिलता है. कमरे में ऊपर की तरफ लगे एसी से जब ठंडी हवा लगती है तो काफी राहत महसूस होती है. चाहे आप आप कहीं भी गए हों, वहां आपने गौर किया होगा कि सभी जगह दीवारों पर एसी ऊपर की तरह ही लगा होता है. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर एसी दीवार के ऊपर की तरफ ही क्यों लगा होता है? ऐसा नहीं है कि लोग एक दूसरे की देखा-देखी ही ऐसा करते हैं, बल्कि इसके पीछे भी अहम कारण होता है.  आइए जानते हैं...साथ ही जानेंगे कि अगर इसे नीचे की तरफ लगा दें तो क्या होगा...


ऊपर की तरफ क्यों लगाते हैं AC?


कमरे में एसी ऊपर लगाने का सीधा संबंध कमरे की ठंडक और हवा से है. दरअसल, हवा के कुछ गुण होते हैं जिसकी वजह से ऐसा किया जाता है. सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि गर्म हवा हल्की होती है इसलिए वह ऊपर की ओर उठती है, जबकि ठंडी हवा गर्म हवा की अपेक्षा भारी होती है. एसी को ऊपर लगाने का कॉन्सेप्ट भी इसी से जुड़ा है. एसी से जो हवा निकलती है वह ठंडी होती है और कमरे में गर्म हवा रहती है. ठंडी हवा गर्म हवा के मुकाबले भारी होती है. एसी से ठंडी हवा निकलकर यह फर्श की तरफ जाती है. चूंकि गर्म हवा काफी हल्की होती है इसलिए यह ऊपर उड़ने लगती है. ऐसे में जब भी एसी चलता है तो ठंडी हवा नीचे आती रहती है और गर्म हवा ऊपर जाती रहती है. इससे ऊपर आई गर्म हवा को एसी बाहर कर देता है और कमरा ठंडा हो जाता है.


चक्र में चलता है काम


यह ऐसा साइकिल होता है, जिसमें ठंडी हवा नीचे आती रहती है और गर्म हवा ऊपर जाती रहती है. इसे पूरे प्रोसेस को संवहन कहते हैं और यह लगातार चलता रहता है. अगर कभी आप कमरे के निचले हिस्से का तापमान चेक करेंगे तो यह काफी कम होगा और ऊपर काफी ज्यादा. ऐसा हवा की वजह से ही होता है. इसलिए एसी को हमेशा ऊपर की ओर ही लगाया जाता है.


अगर नीचे लगाएं तो क्या होगा?


अगर आप एसी को नीचे की तरफ लगाते हैं तो ऐसे में एसी की ठंडी हवा सिर्फ नीचे ही रहेगी. ऐसा करने से सिर्फ फर्श का एरिया ही ठंडा हो पाएगा और पूरे कमरे में ऊपर की तरफ गर्म हवा रहेगी. इससे कमरा पूरी तरह से ठंडा नहीं हो पाएगा. इसी वजह से एसी को कभी भी नीचे नहीं लगाया जाता है, जबकि हीटर के मामले इसका एकदम उल्टा होता है. कमरों में हीटर को नीचे लगाया जाता है. क्योंकि, हीटर से गर्म होने पर हवा ऊपर उठती है जो पूरे कमरे में फैल जाती है और पूरा कमरा गर्म हो जाता है. अगर हीटर को ऊपर लगा दिया जाए तो सिर्फ छत ही गर्म होगी और नीचे ठंड बरकरार रहेगी.


यह भी पढ़ें : अचानक शराब छोड़ने पर क्या होता है? क्या इससे शरीर को कोई नुकसान होता है? यहां जानिए