Size Of Shaving Blade: अगर आप शेव करने के लिए रेजर का प्रयोग करते हैं तो आपको ब्लेड की जरूरत तो पड़ती ही है. आपने अलग अलग कंपनी के ब्लेड खरीदें होंगे. लेकिन क्या आपने कभी इन कंपनियों के ब्लेड खरीदते समय एक बात पर ध्यान दिया है कि सभी कंपनियों के ब्लेड के बीच का आकार एक जैसा होता है. आखिर क्या कारण है कि सभी कंपनियां एक ही आकार के ब्लेड बनाती हैं. आइये जानते है एक ही आकार के ब्लेड बनाने का कारण-


शेविंग ब्लेड के बीच का डिजाइन एक जैसा क्यों-


ब्लेड बनाने वाली सभी कंपनियां एक ही डिजाइन के ब्लेड बनाती हैं और ब्लेड के बीच का आकार एक जैसा ही होता है. जब 1901 में पहली बार एक कंपनी ने ब्लेड का डिजाइन बनाया था तब उसका आकार वैसा ही था जैसा कि आजकल के ब्लेड के डिजाइन हैं. इसी कंपनी ने पहली बार ब्लेड का उत्पादन भी किया था. जिस कम्पनी ने पहली बार ब्लेड की डिजाइन और ब्लेड का उत्पादन किया था वह जिलेट कंपनी थी और इसके संस्थापक किंग कैप जिलेट थे.


किंग कैप जिलेट ने अपने सहयोगी की मदद से पहली बार ब्लेड का डिजाइन तैयार किया था. जिलेट कंपनी ने ब्लेड के लिए पेटेंट करा लिया. पेटेंट के खत्म होने के बाद में कई और कंपनियों ने ब्लेड के उत्पादन शुरू किए लेकिन सभी कंपनियों ने जिलेट कंपनी द्वारा बनाये गए ब्लेड के आकार का ही ब्लेड बनाना शुरू किया. एक जैसे ही आकार के ब्लेड बनाने के पीछे कंपनियों की मजबूरी यह थी कि कई सालों तक जिलेट कंपनी ही रेजर बनाती थी और उसके ही ब्लेड का आकार रेजर में फिट होता था. इसलिए आज तक सभी कंपनियों के ब्लेड का आकार एक जैसा ही है.


क्यों दिया गया ऐसा आकार-


चूंकि ब्लेड को शेव करने के अलावा कई और कार्यो के लिए भी प्रयोग किया जाता है इसलिए इसका आकार ऐसा होना चाहिए जिससे यह जल्दी नहीं टूटे. ब्लेड को काफी पतला बनाया जाता है अगर इसे बीच से कोई आकार न दिया जाए तो यह इस्तेमाल करने पर टूट जाएगी. यही कारण हैं कि बीच में इसमें डिजाइन बनाया गया जिससे इस्तेमाल करने पर टूटे नहीं.


ये भी पढ़ें- Interesting Fact About Alcohol: ये है नशेड़ियों का देश, भर-भरकर शराब पीते हैं इस देश में


                कभी सोचा है आपने! क्यों लगा होता है ATM में AC? जानिए इसका कारण