Air Blowers On Mall Doors : हम में से लगभग सभी लोग मॉल्स, बड़े-बड़े स्टोर्स या कोई रेस्टोरेंट जैसी जगहों पर कभी न कभी तो गए होंगे. कई सारे लोग तो अकसर इन जगहों पर जाते रहते हैं. आपने गौर किया होगा कि इन मॉल्स या बड़े-बड़े स्टोर्स में अंदर घुसते वक्त दरवाजे पर ही बहुत तेज हवा का एहसास होता है. तेज गर्मी में जब आप किसी मॉल या स्टोर में प्रवेश करते हैं तो ये तेज हवा आपको बहुत राहत देती है. 


क्या आपने कभी ये सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? इन जगहों पर तो अंदर की तरफ एसी लगे होते हैं फिर क्यों दरवाजे पर तेज हवा देने वाले ब्लोअर्स लगे होते हैं? क्या इन्हे बाहर से आने वाले लोगों को ठंडक देने के लिए लगाया जाता है या फिर इसके पीछे कोई और ही वजह है? आइए जानते हैं. 


इसीलिए लगे होते हैं ब्लोअर्स


मॉल्स, स्टोर्स या रेस्टोरेंट जैसी जगहों पर रोज बड़ी संख्या में लोग आते हैं. ऐसे में मॉल्स या स्टोर का गेट बार-बार खोलना पड़ता है. शायद आपने इसपर गौर न किया हो, लेकिन बार बार गेट खुलने के बाद भी जब आप मॉल अंदर शॉपिंग कर रहे होते हैं तो आपको मॉल में ठंडक महसूस होती है. मॉल्स और स्टोर्स के गेट के बार-बार गेट खुलने की वजह से भी वहां AC की ठंडक कम नहीं होती. ऐसा क्यों होता? दरअसल, इसकी वजह भी मॉल के गेट पर ये तेज हवा फेंकने वाले एयर ब्लोअर्स होते हैं.


एयर ब्लोअर्स बनाते हैं हवा का पर्दा


दरअसल, मॉल्स या स्टोर के दरवाजों पर लगे ये एयर ब्लोअर्स एक तरह से हवा के परदे की तरह काम करते हैं. ये बाहर की हवा को अंदर की हवा से मिलने से बचाते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, एयर ब्लोअर्स किसी भी प्रकार के कीड़े मकौड़े को भी मॉल या स्टोर के अंदर घुसने से रोकने में मददगार साबित होते हैं. इन ब्लोअर्स की वजह से बाहर और अंदर की हवा मिक्स नहीं हो पाती है. यही कारण है कि बार-बार गेट खुलने के बाद भी अंदर का तापमान बाहर के तापमान से कम रहता है.


बिजली बचाने में करते हैं मदद


ऊपर बताए फायदों के अलावा ये एयर ब्लोअर्स मॉल्स या स्टोर्स के अंदर लगे AC सिस्टम का लोड भी बनाए रखते हैं. अगर बार-बार दरवाजा खुलेगा तो बाहर और अंदर की हवा मिक्स होने लगेगी, इससे मॉल्स के अंदर लगे AC सिस्टम पर ज्यादा लोड पड़ेगा और बिजली की खपत भी बढ़ जाएगी. 


यह भी पढ़ें -


भारत में यहां सबसे ज्यादा आते हैं भूकंप! देश के इन राज्यों में रहता है सबसे ज्यादा खतरा