(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस शहर के लोग एलियंस को क्यों बुला रहे हैं...जानिए इसके पीछे की खास वजह
अमेरिका के केंटकी राज्य में एक छोटा सा शहर है लेक्सिंगटन, यहां के लोग लेजरबीम के जरिए एलियंस को अपने शहर में आने का न्योता दे रहे हैं. सबसे बड़ी बात कि ये काम शहर का प्रशासन कर रहा है.
पृथ्वी पर रह रहे लोग अब दूसरी दुनिया के लोगों में दिलचस्पी लेने लगे हैं. दरअसल, विज्ञान और नए तकनीक इंसानों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं कि जिस तरह से पृथ्वी पर जीवन है वैसे ही इस ब्रह्मांड में किसी और ग्रह पर भी जीवन होगा. सबसे बड़ी बात की अमेरिका का एक शहर अपने यहां एलियंस को बुलाने के लिए स्पेस में लेजर के जरिए न्योता भेज रहा है. चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, अमेरिका के केंटकी राज्य में एक छोटा सा शहर है लेक्सिंगटन. यहां के लोग लेजरबीम के जरिए एलियंस को अपने शहर में आने का न्योता दे रहे हैं. सबसे बड़ी बात कि ये काम शहर का प्रशासन कर रहा है. इस शहर का प्रशासन लेजर बीम के जरिए आसमान में एक संदेश भेज रहा है और एलियंस से कह रहा है कि वह धरती पर इस शहर में आएं और यहां उनका स्वागत है.
क्या लिखा है संदेश में
पीपुल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, एलियंस को बुलाने वाले मैसेज में लिखा है, " मेरे एलियंस दोस्त जब आप पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करेंगे तो आपको सबसे पहले जो चीज नजर आएगी वो है सेंट्रल केंटकी के आसपास की हरियाली जो लेक्सिंगटन के जगमगाते सिटी सेंटर के चारों ओर फैली है. यह हमारा फेमस ब्लूग्रास इलाका है." इसके अलावा इस मैसेज में शहर की देखने लायक और जगहों और बर्बन शराब के बारे में भी लिखा गया है. वहीं यहां आने पर एलियंस के रहने और खाने-पीने की जगहों का भी इस मैसेज में जिक्र है.
इसका असली सच क्या है
दरअसल, लेक्सिंगटन शहर का प्रशासन ये सब कुछ पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कर रहा है. शहर के प्रशासन का कहना है कि इस शहर से यूएफओ और एलियंस के एनकाउंटर की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसे में लोगों के बीच ये भावना बहुत मजबूत हुई है कि इस ब्रह्मांड में हम अकेले नहीं है. हालांकि, एलियन होते हैं या इस ब्रह्मांड में कहीं हैं इस पर कोई ठोस सुबूत अभी तक नहीं मिले हैं. लेकिन बहुत से लोग मानते हैं कि वो हमारे आसपास ही हैं और कहीं दूर से हम पर नजर बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा खोलेगा अंतरिक्ष के राज... जानिए कितने मेगापिक्सल का है