कोलंबिया के मेंढकों की क्यों दुनियाभर में है मांग?
हाल ही में कोलंबिया एयरपोर्ट पर फिल्म कंटेनरों केे अंदर लगभग 130 मेंढकों को ले जाते हुए यात्री को पकड़ा गया है. कोलंबिया केे इन मेंढकों की तस्करी बहुत बड़े पैमाने पर की जाती हैै.
कोलंबिया के बोगाटा एयरपोर्ट पर अधिकारियों नेे 130 जहरीले मेंढकों को जब्त किया. इन मेढंकों को एक ब्राजीलियाई महिला तस्करी के लिए ले जा रही थी. ये वाक्या वन्यजीव तस्करी के एक नमूना मात्र है. पांच सेंटीमीटर से भी छोटे इन मेंढकों की प्रजाति लुप्त होनेे की कगार है, जिनकी दुनियाभर में उतनी ही डिमांड भी है, लेकिन क्यों? चलिए जानते हैं.
पॉइजन डार्ट मेंढक क्यों होते हैं विशेष
कोलंबिया में 850 प्रजाती के मेंढक पाए जाते हैं. मेंढकों की प्रजातियों के मामले में ये देश दुनिया में दूसरे नंबर पर है. वहीं मेंढकों में सबसे जहरीले पाइजन डार्ट मेंढक माने जाते हैं. जिनमें इतना जहर होता है कि इस प्रजाति का एक मेंढक 10 लोगों की जान भी ले सकता है.
इन मेंढकों का चटख रंग इन्हें बेशकीमती तो बनाता ही है साथ ही ये शिकारियों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है. हालांंकि सबसेे ज्यादा मांग कोलंबिया के ओफगा मेंढक की होती है जो कथित तौर पर अनिषेचित अंडे खाते हैं. इसलिए इन मेंढकों की प्रजाति भी विलुप्ति की कगार पर है. येे मेंढक बेहद सुंदर लगते हैं जिसकी वजह से लोग इन्हें शौकिया तौर पर रखते हैं.
काला बाजार में क्या है इन मेंढकों की कीमत
काला बाजार में इस प्रजाति के एक मेंढक की कीमत लगभग 2 हजार डॉलर है. जिन्हें बचाने के लिए कई परियोजनाएं शुरु की गई हैं. जहां इन मेंढकों को बचाने केे लिए कई परियोजनाएं शुरु की जा रही हैं वहीं दुनिया के सबसे अधिक जैव विविधता वाले देशों में से एक कोलंबिया में जानवरों की तस्करी बेहद आम हो गई है, खासकर उभयचर, छोटे स्तनधारियों और समुद्री जानवरों के अंगों की. जैसे कि शार्क. इसके अलावा कई ऐसे जानवर हैं जिनकी तस्करी बेहद आम हो गई है.
यह भी पढ़ें: भारत में कितना महंगा है सर्वाइकल कैंसर का इलाज, जानिए पाकिस्तान में कितने का मिलता है इसका टीका