मस्ती करने वाली डॉल्फिन से क्यों डरती हैं खतरनाक शार्क? ये है कारण
शॉर्क को संमुद्र का सबसे खतरनाक जीव माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शॉर्क मछली भी डॉल्फिन से डरती है और उसका शिकार नहीं करती है. जानिए क्या है वजह.
![मस्ती करने वाली डॉल्फिन से क्यों डरती हैं खतरनाक शार्क? ये है कारण Why are dangerous sharks afraid of fun dolphins this is the reason मस्ती करने वाली डॉल्फिन से क्यों डरती हैं खतरनाक शार्क? ये है कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/6cc03ca08fa8d09cd0274f4f110d96911723841481996906_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समुंद्र के अंदर लाखों प्रजाति के जीव पाए जाते हैं. इनमें सबसे खतरनाक जीव शार्क को माना जाता है. शार्क मछली अगर किसी पर हमला करता है, तो उस इंसान के बचने की संभावना बहुत कम होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शार्क डॉल्फिन से क्यों डरती हैं. जी हां, शार्क जैसे मछली डॉल्फिन से डरती हैं.
शार्क
समुंद्र के अंदर छोटी-बड़ी सैंकड़ों प्रजाती की मछलियां पाई जाती है. इनमें शार्क मछली को सबसे खतरनाक मछली माना जाता है. क्योंकि शार्क समंदर में सबसे तेज शिकार करने वाला जीव है. इसके नुकीले दांत इतने धारदार हैं कि वो किसी नाव तक को भी काट सकते हैं. बता दें कि आम तौर पर शार्क समंदर में रहने वाली मछलियों और कई जीवों का ही शिकार करती है. लेकिन जब कोई सर्फर समंदर की लहरों में गोते लगाने के लिए जाता है, तो उस स्थिति में शार्क कई बार इंसानों को अपना शिकार भी बना लेती है. अब सवाल ये है कि शार्क डॉल्फिन से क्यों डरती हैं.
डॉल्फिन से डरती हैं शॉर्क
बता दें शॉर्क हमेशा समुंद्र में अकेले तैरते हैं, लेकिन डॉल्फिन हमेशा ग्रुप में तैरते हैं. वहीं अगर शॉर्क डॉल्फिन पर हमला करने का कोशिश करता है, तो डॉल्फिन का ग्रुप में शॉर्क को बचाने का प्रयास करने लगता है. वहीं डॉल्फिन की नोकीले चोंच की हड्डी काफी मजबूत होती है. तो जब शॉर्क इनका शिकार करने की कोशिश करती है, तो उनका पेट बुरी तरीके से जख्मी हो जाता है. इतना ही नहीं डॉल्फिन तैरने में तेज होती है, जिससे वो तेजी से तैर कर अपने ग्रुप के पास पहुंच जाती है, जो उन्हें शॉर्क से बचाता है. वहीं डॉल्फिन का दिमाग भी तेज होता है.
शार्क इंसानों पर क्यों करते हैं हमला
जानकारी के मुताबिक जब कोई तैराक स्विमिंग सूट पहन कर जाता है, तो शार्क उसे सील (एक समुद्री जीव) समझकर उन पर हमला कर देते हैं. वैज्ञानिक एच. डेविड बाल्डरिज ने सबसे पहले शार्क द्वारा इंसानों को सील समझ लेने के वैज्ञानिक सिद्धांत का सुझाव दिया, जिसे मिस्टेकन आइडेंटी थ्योरी भी कहा जाता है. बता दें कि शार्क की करीब 530 प्रजातियां हैं. उन सब में भी कई तरह के उपजातियां भी हैं. सभी का बर्ताव, चीजों को महसूस करने और शिकार करने का तरीका भी अलग है. व्हाइट शार्क बिल्कुल साफ पानी में शिकार करती है. कहा जाता है कि यदि आप समंदर में तैर रहे हैं, उस वक्त आपको अकेले नहीं तैरना चाहिए, समुंद्र में कम से कम दो लोग होने चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![डॉ. प्रभात दीक्षित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/afabcd1afbdfabe53e6d303b56e0fbe7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)