Border Security Tricks By Indian Army: सर्दी का मौसम अपने साथ कोहरा लेकर आता है. जब कोहरा होने पर अपने यहां ही दूर -दूर तक नजर नहीं आता है तो ज़रा सोचिए बॉर्डर पर क्या हाल होता होगा? यही वजह है कि सर्दी आते ही भारत-पाक सीमा पर हाईअलर्ट घोषित कर दिया जाता है, ताकि सीमा पर बैठे दुश्मन हमारे देश में एंट्री न कर पाएं. सर्दी के मौसम में बॉर्डर पर जवानों की गश्त भी बढ़ा दी जाती है, लेकिन अब एक और देसी जुगाड़ बॉर्डर पर किया जाने लगा है. इसे सुनकर आपको बिलकुल देसी फीलिंग आयेगी. एक तरह के देसी अलार्म का इस्तेमाल हमारे देश की आर्मी कर रही है. 


बियर की खाली बोतलें क्यों टांगी जाती हैं?
बीएसएफ के इस अनूठे और देसी अलार्म में खाली बोतलें आती हैं. दरअसल, बीएसएफ ने राजस्थान से जम्मू तक तारबंदी पर कुछ-कुछ दूरी पर खाली बोतलें टांगी हुई हैं. ऐसा इसलिए किया गया है कि अगर कोई तारों को छूता है तो बोतल टकराकर बजने लगेंगी, जिससे हमारे जवान अलर्ट हो जायेंगे. इससे जवानों को पता चल जाता है कि कोई  दुश्मन हमारी सरहद में घुसने की कोशिश कर रहा है, और जवान हरकत में आ जाते हैं. इसके चलते सर्दी के घने कोहरे में भी दुश्मन हमारे देश में घुसने की कोशिश नहीं कर पाएंगे. 


पाकिस्तान और भारत का बॉर्डर कितना लंबा है?
जानकारी के अनुसार भारत- पाकिस्तान बॉर्डर की कुल लंबाई 3323 किमी है. इस बॉर्डर को अगर राज्यों के हिसाब से बांटा जाए तो जम्मू-कश्मीर-पाकिस्तान बॉर्डर की लंबाई 1225 किमी, राजस्थान-पाकिस्तान बॉर्डर की लंबाई 1037 किमी, पंजाब-पाकिस्तान बॉर्डर की लंबाई 553 किमी और गुजरात-पाकिस्तान बॉर्डर की लंबाई 508 किमी है.


इन सभी बॉर्डर पर हमारे देश की जवान रात दिन चौकन्ने होकर पहरा देते हैं, और देश की रक्षा करते हैं. जानकारी यह भी है कि दुश्मन श्रीगंगानगर का बॉर्डर हमेशा पाक के निशाने पर रहता है. दरअसल, यहां पर तारबंदी के पास किसान खेती करते हैं, दुश्मन इन किसानों को लालच देकर उनसे जानकारी निकलवाने की कोशिश करते हैं. इस वजह से बीएसएफ यहां हर समय चौकन्नी रहती है.


यह भी पढ़ें-


कभी चलती ट्रेन की खिड़की से आपका पर्स गिर जाए तो क्या करना चाहिए? ऐसे मिल सकता है वापस